sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 24, 2025 at 6:06 PM IST

Republic Bharat को अमानतुल्लाह की धमकी, देखें Exclusive Video | AAP | Breaking News

'इतना मारूंगा चला जा यहां से', बेटे की गुंडई के सवाल पर भड़के अमानतुल्लाह, गुंडागर्दी करते हुए रिपब्लिक भारत को धमकी दी। दरअसल पुलिस के अनुसार, दो लड़के मोटरसाइकिल पर गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज कर रहे थे। इतना ही नहीं वे बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और एक लड़के ने बताया कि वह आप (AAP) विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। बेटे की इस गुंडई को लेकर जब रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर ने जब अमानतुल्लाह से सवाल किया तो उन्होंने रिपब्लिक भारत को ही धमकी दे दी। 
 

Follow: Google News Icon
  • share