Published Nov 29, 2024 at 12:09 PM IST
Ajmer Sharif Controversy: अजमेर पहुंची R Bharat की टीम को क्या पता चला?
Ajmer Sharif Controversy: संभल के विवादित शाही जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुआ बवाल अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब अजमेर दरगाह के सर्वेक्षण की मांग भी जोर पकड़ने लगी है. हिंदू सेना ने अदालत में दावा किया है कि अजमेर दरगाह एक पौराणिक शिव मंदिर है. जिसे तोड़कर दरगाह का रूप दिया गया है. दरसल ये याचिका हिंदू सेना ( Hindu Sena ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से लगाई गई है. वहीं R भारत की टीम अजमेर शरीफ की दरगाह पहुंची है. देखिए वहां के लोगों ने क्या बताया.