Agniveer विरोधियों को राजपूताना राइफल्स में रहकर 22 साल देश सेवा करने वाले नायक का करारा जवाब
राजपूताना राइफल्स में 22 साल देश सेवा करने के बाद नायक अरुण सिंह भले ही रिटायर्ड हो गए हैं , लेकिन देश सेवा का इनका जज्बा कायम है , अग्निविर योजना के तमाम फायदे तो बता ही रहे हैं , अपने इलाके के युवाओं को अग्निवीर के तहत सेना में जाने के लिए ट्रेनिंग भी दे रहे हैं , नायक अरुण सिंह के मुताबिक योजना बहुत अच्छी है , विपक्ष के आरोप बकवास हैं और आरक्षण के ऐलान के बाद युवा और बढ़चढ़ कर इस योजना में हिस्सा लेंगे , अरुण सिंह ने ये भी बताया की युवाओं के जोश से सेना और मजबूत होगी , नायक अरुण सिंह के साथ तमाम युवाओं से भी हमने बात की , सबका कहना है वो अग्निवीर बनना चाहते हैं इससे देशसेवा का मौका भी मिलेगा और आरक्षण के तरह प्रदेश के नौकरी भी , युवाओं ने बताया की वो रोज 5 km रनिंग करते हैं , लॉन जंप , हाई जंप और बाकी चीजों की तैयारी करते हैं , सभी ने विपक्ष के दावों को नकारा और योजना की तारीफ भी की और खुद भी अग्निवीर बनने की इच्छा जताई ।