sb.scorecardresearch
Published Dec 11, 2024 at 7:08 PM IST

पुरुषों के लिए आवाज उठाने वालीं Activist Barkha Trehan ने Atul Subhash केस में किसे बताया जिम्मेदार?

बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर के सुसाइड का मामला सामने आया है। 34 साल के अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को 1:20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का लेटर जारी कर कहा है कि उनके पास आत्महत्या के सिवा कोई उपाय नहीं बचा है। सुभाष ने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और चचेरे ससुर को मौत का जिम्मेदार बताया है। अतुल ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। अतुल ने यह भी लिखा कि उनकी पत्नी और सास ने उन्हें सुसाइड करने को कहा था। वहीं इस मामले में दीपिका नारायण भारद्वाज का बड़ा बयान भी सामने आया है, सुनिए क्या कहा। वहीं इस मामले पर वॉइस ऑफ मेन की एक्टिविस्ट बरखा त्रेहन ने अपनी बात रखी. 
 

Follow: Google News Icon
  • share