Published Jul 30, 2024 at 2:52 PM IST
India Maldives Tension: चीन की गोद में बैठ आंखें दिखाने वाला मालदीव क्यों भारत का धन्यवाद करने लगा
India Maldives Relation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम जब लक्षद्वीप की धरती पर पड़े तो इससे मालदीव हिल गया था। कुछ समय पहले ही मालदीव में सरकार बदली थी और वहां की जनता ने मोहम्मद मुइज्जू को चुना था। ये वही मोहम्मद मुइज्जू हैं, जो जिन्हें चीन समर्थक का टैग मिला है और कट्टर 'भारत विरोधी' माने जाते हैं। इस छवि को बरकरार रखते हुए उन्होंने अपने मुल्क में 'इंडिया आउट' कैंपेन तक चलाया था। खैर, प्रधानमंत्री मोदी ने बिना कुछ करे ही उन्हें घुटने पर ला दिया। इससे मालदीव भी हिल गया था। बात कूटनीति रिश्तों के बिगड़ने तक पहुंच चुकी थी। खैर, अभी मोहम्मद मुइज्जू भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने की कवायद में लग चुके हैं और वो ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, जिससे लगे कि वो भारत के खिलाफ अपनी नीति को लेकर अभी भी कायम हैं।