sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Nov 8, 2023 at 3:38 PM IST

नोएडा रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव से फिर होगी पूछताछ, पुलिस ने कोर्ट से 5 आरोपियों की मांगी रिमांड

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। नोएडा की रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगने के बाद पुलिस ने उनसे 7 नवंबर की देर रात तक कई घंटों तक पूछताछ की। अब इस मामले में नोएडा के ज्वाइंट कमिशनर अनंत कुलकर्णी का बयान सामने आया है। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • एल्विश यादव से फिर हो सकती है पूछताछ
  • ज्वाइंट कमिश्नर अनंत कुलकर्णी का आया बयान
  • क्लेरिफिकेशन के लिए फिर होगी पूछताछ

एल्विश यादव से जुड़े मामले में जानकारी देते हुए नोएडा के ज्वाइंट कमिशनर अनंत कुलकर्णी ने बताया-

'एल्विश यादव से कल पूछताछ की गई। सबूतों के आधार पर हमने सवालों की एक लिस्ट तैयार की और उससे पूछताछ की गई। जरूरत पड़ी तो उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। आज हमने कोर्ट से 5 आरोपियों की पुलिस रिमांड देने की भी अपील की है। रिमांड मिलने के बाद उनसे भी पूछताछ की जाएगी।'

एल्विश यादव से क्यों हुई पूछताछ?

अनंत कुलकर्णी ने ये भी बताया कि एल्विश यादव से एफआईआर में नाम के चलते पूछताछ की गई। क्लेरिफिकेशन के लिए उनसे दोबारा भी पूछताछ की जाएगी। 

पकड़े गए 9 सांपों को छोड़ा गया

इसके अलावा नोएडा के DFO पीके श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग ने सांपों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा था। बरामद किए गए सापों में से पांच कोबरा की विष ग्रंथि निकली पाई गई। पकड़े गए 9 सांपों को कोर्ट के आदेश पर जंगल में छोड़ दिया गया है।

सांप का विष निकालना पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत आता है, जिसमें 7 साल की सजा का प्रावधान है। फिलहाल सापों के विष को निकालकर इसका कहां इस्तेमाल किया गया इसकी जांच की जा रही है। 

नोएडा पुलिस ने भेजा था नोटिस

बता दें कि इससे पहले नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस जारी कर 48 घंटे में हाजिर होने के लिए कहा था। हालांकि यादव के खिलाफ कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग पाया है। 

यह भी पढ़ें: रेव पार्टी से एल्विश यादव का क्या था कनेक्शन? यूपी पुलिस ने तीन घंटे की पूछताछ! खुलेगा राज?

Follow: Google News Icon
  • share