Tunisha Sharma मामले पर ‘अली बाबा’ की असिस्टेंट डायरेक्टर का खुलासा, कहा- ‘एक्ट्रेस का बदल गया था रवैया’
Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत को लेकर पुलिस जांच कर रही है। इस बीच, रिपब्लिक टीवी ने शो "अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल" (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) की असिस्टेंट डायरेक्टर से बात की है जिन्होंने तुनिषा और उनके को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) के रिश्ते को लेकर खुलासे किए।
उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि ‘तुनिषा और शीजान काफी करीब थे और उन्हें देखकर लगता नहीं था कि दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था। साथ ही, उन्होंने ये भी खुलासा किया कि कैसे सुसाइड के कुछ दिन पहले से तुनिषा उदास रहने लगी थीं’।
तुनिषा शर्मा मौत मामले पर बोलीं ‘अली बाबा’ की असिस्टेंट डायरेक्टर
रिपब्लिक टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा, “तुनिषा हमेशा खुश दिखती थीं। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी। हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह बहुत कम बात कर रही थीं। शीजान और तुनिषा ज्यादातर साथ ही रहते थे। अलग-अलग कमरे होने के बावजूद वे ज्यादातर समय एक साथ बिताते थे। बल्कि वे दोनों अपना कमरा अंदर से लॉक कर लेते थे”।
उन्होंने आगे कहा- “एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में जब मैं उन्हें शूटिंग के लिए बुलाने उनके कमरे में जाती थी तो शीजान चिढ़ जाते थे। दोनों सचमुच एक-दूसरे से काफी अटैच थे। जिस दिन शीजान सेट पर नहीं आते तो तुनिषा उनसे वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़ी रहती थीं”।
तुनिशा मौत मामले में शीजान खान का कबूलनामा
शीजान ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि ‘सुसाइड से 10-15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था क्योंकि दोनों के परिवार उनकी शादी को लेकर राजी नहीं थे’। इसकी जानकारी पुलिस सूत्रों ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को दी है। सूत्रों ने आगे कहा कि पुलिस अब दोनों परिवारों के सदस्यों के बयान दर्ज करेगी। वालीव पुलिस ने अब तक 17 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और पूछताछ के लिए और भी लोगों के बुलाए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Tunisha Sharma संग रिश्ते पर Sheezan Khan का बड़ा कबूलनामा, कहा- ‘हमारी शादी को लेकर परिवार…’
ये भी पढ़ेंः Tunisha Sharma Death: पूछताछ के दौरान ब्रेकअप के सवाल पर छलक पड़े Sheezan Khan के आंसू, पुलिस ने किया खुलासा