पुरानी दुश्मनी भूल कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती को फिर से लगे पंख! ये रही वजह....
अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले कॉमेडी किंग और बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा और सुनिल ग्रोवर की 'बहुचर्चित तकरार' से हर कोई वाकिफ है. लेकिन इन दिनों मानों दोनों के रिश्ते फिर से पटरी पर आते दिख रहे हैं.
ऐसा इसलिए, हाल ही में, कपिल ने अपने पुरान दोस्त सुनील को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी हैं. लेकिन इस बधाई के अलग मायने निकले जा रहे हैं. दरअसल साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया से आते वक्त फ्लाइट में किस बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद से ही दोनों ने अपने रिश्ते अलग कर लिए थे.
अब कपिल ने पुरानी बातों को भूलाकर सुनील को ट्विटर पर उनकी फिल्म के लिए बधाई दी. बधाइयां और शुभकामनाएं पाजी सुनील ग्रोवर. मेरे फेवरिट विशाल भारद्वाज सर और रेखा भारद्वाज मैं और पूरी टीम 'पटाखा' की टीम को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.'
जिसके जवाब में सुनील ग्रोवर ने भी कपिल को भी उनकी फिल्म 'सन ऑफ मनजीत' के लिए बधाई दे दी. उन्होंने लिखा कि आपकी बधाई के लिए धन्यवाद भाई जी.. आपको भी 'सन ऑफ मनजीत' के लिए बधाई .
बता दें, कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा ने अपनी नई पंजाबी फिल्म 'सन ऑफ मनजीत सिंह' का पोस्ट पोस्ट रिलीज किया था. उन्होंने यह जानकारी भी साझा कि ये फिल्म अगले महीने 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में कॉमेडियन एक्टर गुरप्रीत गुगी और विक्रम ग्रोवर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. आपको बता दें कि ''सन ऑफ मंजीत सिंह '' एक बाप - बेटे की कहानी है , जिसमें गुरप्रीत गुगी पिता की भूमिका निभा रहे हैं.
खैर ये बात तो हुई फिल्मो की , इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा अक्टूबर में टीवी पर नए शो के साथ धमाकेदार वापसी कर सकते हैं. इस शो को डायरेक्ट '' कॉमेडी नाइट्स विद कपिल '' करने वाले भारत कुकरेती कर सकते हैं. यह शो पूरी तरह से कॉमेडी बेस्ड होगा.