sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Nov 22, 2018 at 5:41 PM IST

VIDEO: स्वीमिंग पूल में रोहित संग उतरी जसलीन मथारू, फिर यूं 'रोमांटिक सीन' में दिखी गजब केमिस्ट्री...

हिंदी टीवी जगत के सबसे विवादित और चर्चित शो बिग बॉग के घर में बनाने वाले रिश्ते काफी अजीब होते हैं. इतने अजीब कि अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि कौन कब किसका दोस्त और कब दुश्मन है.  ऐसा ही कुछ इस बार के सीजन में होता दिखाई दे रहा है. सीजन की शुरूआत में जिन लोगों में तीखी अनबन होती थी अब वो वक्त के साथ मधुर रिश्तों में कायम होते दिखाई दे रहे हैं. अपने यहीं Guess किया हम जसलीन मथारू और रोहित सुचांति की बात कर रहे हैं.


दरअसल इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें जसलीन और मथारू स्‍वीमिंग पूल में एजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जललीन ने  ग्रीन कलर की बिकिनी पहनी हुई है. याद दिला दें कि एक दिन पहले एक टास्क में दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था. यह झगड़ा यहां तक पहुंच गया था कि रोहित ने जसलीन के खाने को लेकर कमेंट तक कर दिया. लेकिन इस ताजा वीडियो में एक अलग ही कमेंस्ट्री देखने को मिल रही है. 

दरअसल जसलीन घर के स्‍वीमिंग पूल में उतरकर मस्‍तीभरे अंदाज में नजर आ रही हैं.  इसी बीच रोहित भी पूल में उतर जाते हैं. सुरभी इनकी सूटिंग करती हैं. डायरेक्‍टर सुरभि के कहने पर जसलीन और रोहित पूल में एक रोमांटिक सीन करते हैं.   

 वहीं पूल के बाहर बैठे रोमिल, दीपक और सोमी पर मजेदार कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. 

Follow: Google News Icon
  • share