Tunisha Death Case: 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं... मम्मा आई लव यू...' यह तुनिषा के वो आखिरी शब्द थे जिसे उनकी मां ने आज भी सहेज कर रखे हैं। रिपब्लिक मीडिया को दिए इंटरव्यू में वनिता शर्मा ने अपनी बेटी से हुई बातचीत का ऑडियो शेयर किया। जिसमें बेटी की उन बातों को सुन एक मां की आंखे नम हो गईं। 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' स्टार की मां ने बेटी से हुई बातचीत का एक ऑडियो क्लिप शेयर किया। जिसमे तुनिषा ने अपनी मां से कहा था- 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं... मम्मा आई लव यू... आप जो मेरे लिए कर देते हो ना कभी-कभी... मम्मा मैं बहुत प्यार करता हूं आपसे... थैक्यू मेरी जान... मैं जल्दी-जल्दी घर आऊंगा फिर मैं आपके साथ नींनी करुंगा। ठीक है... ओके।' मां के साथ अपनी आखिरी बातचीत में एक्ट्रेस मां के लिए अपने प्यार का इजहार करती सुनाई दीं। शीजान के परिवार ने वनिता शर्मा पर जितने भी गंभीर आरोप लगाए हैं ये वॉइस नोट उन सभी को खारिज करने का काम कर रहा है। वनिता शर्मा ने रिपब्लिक नेटवर्क से हुई बातचीत में कई बड़े खुलासे किए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वो शीजान को छोड़ने वाली नहीं है। शीजान के परिवार द्वारा गंभीर आरोपों को खारिज करते हुए रिपब्लिक से वनीता शर्मा ने कहा कि बेटी को खो दिया है लेकिन अब शीजान को छोड़ने वाली नहीं हूं। उसको सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस पूरे मामले में शीजान की पूरी फैमिली इन्वॉल्व थी। वहीं तुनिषा के परिवार ने रिपब्लिक को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया गया कि सुसाइड के बाद तुनिषा को सेट के पास वाले क्लिनिक या हॉस्पिटल नहीं ले जाया गया। उसे सेट से तकरीबन 50 मिनट की दूरी वाले हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद डॉक्टर ने कहा कि अगर उसे आधे घंटे पहले लाया जाता तो वो बच सकती थी। परिवार ने आगे कहा कि अगर सेट के पास वाले हॉस्पिटल में ले जाया गया होता तो आज हमारी बच्ची हमारे साथ होती। शीजान ने क्यों तुनिषा को पास वाले क्लिनिक में भर्ती नहीं कराया? तुनिषा पर काम करने का दवाब डालने वाले आरोपों को खारिज करते हुए वनीता शर्मा ने कहा, 'काम को लेकर कभी मैंने उसे फोर्स नहीं किया। जो प्रोजेक्ट उसे खुद करने होते थे वहीं हम उसे करने को कहते थे। हालांकि वो छोटी थी तो हम मिलकर उसके काम को लेकर फैसले लेते थे। लेकिन पहले उससे पूछा जाता था कि अगर वो काम करना चाहती है या नहीं।' वहीं शीजान के परिवार द्वारा तुनीषा को पैसे-पैसे का मोहताज बनाने वाले आरोपों का खंडन करते हुए वनीता शर्मा ने कहा, मैंने पिछले तीन महीने में तीन लाख रूपये दे चुकी हूं। ऐसे में मुझे जानना है कि तुनिषा ने ये सारे पैसे कहा खर्च किए। मुझे तुनिषा के दोस्तों से पता चला है कि तुनिषा ने बताया था कि शीजान ड्रग्स लेता था। उनसे तुनिषा को सिगरेट पीने की आदत डाल दी थी। तुनिषा उस पर और उसके ड्रग्स पर खर्चा करती थी। शीजान को महंगे गिफ्ट्स देती थी। इसके अलावा उसकी बहन का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए वो इधर-उधर से पैसे मांगने लग गई थी। इसके अलावा उसने ये तक कह दिया था कि ये बात मेरी मम्मी को मत बताना। मैं चाहती हूं कि ये जो सारा पैसा है वो कहां गया इसकी जांच की जाए और बैंक से इसकी स्टेटमेंट निकाली जाए। ताकी पता लगे कि आखिर उसका सारा पैसा कहां खर्च हुआ। यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: Sheezan की फैमिली के आरोपों को Tunisha की मां ने किया खारिज; किए कई बड़े खुलासे