EXCLUSIVE: Sheezan की फैमिली के आरोपों को Tunisha की मां ने किया खारिज; किए कई बड़े खुलासे
Tunisha Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड ने पूरे देश और इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। इसके बाद से ही शीजान और तुनिषा का परिवार एक दूसरे पर आरोप लगा रहा है। इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने रिपब्लिक भारत के साथ खास बातचीत में शीजान के परिवार के सभी आरोपों को खारिज किया है।
मालूम हो कि शीजान के परिवार ने बीते दिनों कॉन्फ्रेंस कर तुनिषा की मां पर कई आरोप लगाए। जिनमें तुनिषा पर हाथ उठाने से लेकर उस पर कंट्रोल करने तक समेत तमाम आरोप थे। हालांकि रिपब्लिक नेटवर्क से बात करते हुए तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
'तुनिषा की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं होती तो 12 घंटे काम नहीं करती'
शीजान के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तुनिषा की मेंटल हेल्थ को लेकर सवाल उठाए थे, जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि तुनिषा की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी। इस आरोप पर तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने कहा कि अगर मेरी बेटी बीमार होती तो 12 घंटों तक काम नहीं करती। म्यूजिक एलब्म साइन नहीं करती। मेरी बेटी काम को लेकर बहुत एक्साइटेड थी और इसलिए उसने खुद म्यूजिक एल्बम के लिए हांमी भरी थी।
'तुनिषा को शीजान की फैमिली ने प्रभावित किया'
तुनिषा अपनी मां से ज्यादा शीजान के परिवार के साथ कंफॉर्टेबल थी। इस पर वनिता शर्मा ने कहा कि शीजान के परिवार ने तुनिषा को अपने साथ बहुत ज्यादा इंवॉल्व कर लिया था। जिसकी वजह से तुनिषा उनकी सभी आदतें अपनाने लगी थी। वो पूरी तरह से उनके कंट्रोल में चली गई थी। यही वजह थी कि वो मुझसे झूठ तक बोलने लगी थी जबकि उसने ऐसा इससे पहले कभी नहीं किया। इस वजह से मुझे काफी दुख पहुंचा।
वनिता ने बेटी से बातचीत का वॉइस नोट सुनाया
शीजान के परिवार ने एक आरोप ये भी लगाया था कि तुनिषा अपनी मां से परेशान हो गई थी, इस वजह से भी कहीं ना कहीं उसने सुसाइड करने का कदम उठाया। इस आरोप पर तुनिषा के परिवार ने कहा कि अगर उसे सुसाइड करना होता तो वो घर पर करती। सुसाइड करने का कोई मतलब नहीं है। उसने ऐसा कभी नहीं कहा कि वो अपनी मां से परेशान है। ऐसा कोई प्रूफ ही नहीं है। बल्कि वो अपनी मां से बेहद प्यार करती थी। रिपब्लिक को परिवार ने मां से बातचीत का वॉइस नोट भी सुनाया।