sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Mar 28, 2018 at 12:25 PM IST

आखिर क्यों कपिल शर्मा को याद आ रही है अपनी पुरानी टीम, ट्विट कर दर्द किया बयां

अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक बार फिर अपने शो "फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा" से टीवी जगत में दस्तक दी, लेकिन उन्हें उस तरह की कामयाबी नहीं मिली, जिसकी वो उम्मीद कर रहे थे. 

इस बार कुछ अलग करने के मकसद से कपिल एक नया गेम शो लेकर आए, लेकिन इस शो से भी वो अपने फैंस पर वो जादू नही कर पाए. हालांकि वो अपने शो में जान फूंकने के लिए अपने पुराने अंदाज में नजर में आने की कोशिश कर रहे है, ठीक उसी अंदाज में जिस तरह के कपिल को फैंस देखना पंसद करत है.  लेकिन उन्हें भी इस कठिन वक्त में अपने पुराने साथियं की कमी काफी खल रही है.

कपिल के पुराने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' और 'द कपिल शर्मा शो' दोनों में उनके साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, चंदन प्रभावकर, अली असगर और सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारों ने काम किया था और इस शो ने टीवी जगत में टीआरपी के मामले में नई इबारत लिखी थी, लेकिन उनके नए शो में पुरानी टीम के नाम पर सिर्फ लाल चंदन प्रभाकर, कीकू शाहदरा और सिद्धू ही है और इसी के चलते उन्हें इस तरह सोशल मीडिया पर अपने गम को साझा किया.

 

#okjaanu #TKSS

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

 

तो कैसे कपिल ने ट्विटर पर अपने दर्द को बयां किया?

दरअसल अली असगर ने एक ट्वीट कर कपिल को उनके नए शो के लिए बधाई दी थी. इसपर कपिल ने रिप्लाई करते हुए लिखा 'थैंक्यू अली भाई... मैं आप सब को बहुत मिस कर रहा हूं... यह वही फ्लोर है जिस पर हम लोग कॉमेडी नाइट्स की शूटिंग किया करते थे... सिर्फ मैं ही जानता हूं कि मैं किस तरह से आप सबके बिना इसकी शूटिंग कर रहा हूं... लव यू...'


गौरतलब है कि पिछले साल कपिल ने अपनी खराब तबयीत का हवाला देते हुए शो को ऑफ एयर कर दिया था. कपिल के पुराने शो में अली असगर नानी नाम का किरदार निभाते नजर आते थे, जिसको दर्शकों ने खूब पंसद किया था. 

Follow: Google News Icon
  • share