R Bharat Summit: जब शंकर महादेवन ने गाया ‘सबसे आगे हैं हिंदुस्तानी’, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हॉल
R Bharat Summit 2023: मशहूर सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन ने गुरुवार को रिपब्लिक भारत के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' का आगाज किया। उन्होंने गणेश वंदना के साथ अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की। फिर आगे उन्होंने लोगों की फरमाइश पर ‘ब्रेथलेस’, ‘मितवा’, ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ जैसे गाने गाकर समां बांध दिया। उन्होंने ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ गाने में एक छोटा सा बदलाव भी किया जिसे सुन पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
खबर में आगे पढ़ें-
- शंकर महादेवन ने किया 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' का आगाज
- ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ को अलग अंदाज में गाया
- शंकर महादेवन ने अपनी आवाज का बिखेरा जादू
शंकर महादेवन ने किया 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' का आगाज
सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले कहा- “बहुत खुशी हुई कि मुझे इस समिट में गाने का मौका मिला है। बहुत ही गणमान्य व्यक्तियों के आगे गाने का मौका मिला, यहां पंडित जी भी हैं। मेरे ऑल टाइम फेवरेट अर्नब भी यहां हैं। मैं गणेश वंदना के साथ शुरू करूंगा”।
उन्होंने आगे गणेश वंदना के साथ समिट की शुरुआत की। फिर उन्होंने लोगों की डिमांड पर अपना आइकॉनिक गाना 'ब्रेथलेस' भी गाया। उनकी गायकी में सब लोग मदहोश हो गए।
ये भी पढ़ेंः 'कोई जो मिला था मुझे...', राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में शंकर महादेवन ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ को अलग अंदाज में गाया
शंकर महादेवन ने आगे कहा- “ये भारत का समिट है। और मैं ये कहना चाहूंगा कि सभी न्यूज चैनल में मैं सबसे ज्यादा रिपब्लिक देखता हूं। ये सच है। अब वक्त आ गया कि हम जहां भी जाए तो गर्व से कह सकें कि हम भारत के नागरिक हैं”। शंकर ने गाया- ‘मैं रहूं या ना रहूं, भारत रहना चाहिए’।
उन्होंने आगे फरमाइश पर अपने मशहूर गाने 'मितवा' और 'सुनो गौर से दुनियावालों' भी गाया। कमाल की बात ये है कि शंकर महादेवन ने ‘सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’ गाने में थोड़ा बदलाव किया और गाया- ‘सबसे आगे हैं हिंदुस्तानी’। उनके साथ ऑडियंस ने भी गाना गया और जमकर एंजॉय किया।
चार बार के नेशनल अवॉर्ड विनर और पद्म श्री से सम्मानित कलाकार ने ‘मां तुझे सलाम’ सेशन के दौरान मंच पर भारत माता की जय के नारे भी लगाए थे।
ये भी पढ़ेंः R Bharat Republic Summit: शंकर महादेवन ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू, समिट में गाया- ‘सबसे आगे हैं हिंदुस्तानी’