डीपफेक पर बवाल के बाद फिर बोलीं रश्मिका मंदाना- 'खुलकर बात करने की जरूरत'
Rashmika Mandanna on Deepfake: बीते कुछ हफ्तों में कई सेलेब्स डीपफेक टेक्नोलॉजी का शिकार हो चुके हैं। रश्मिका मंदाना से शुरू हुआ मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर एक बार फिर साउथ एक्ट्रेस ने बात की है।
खबर में आगे पढ़ें...
- डीपफेक पर एक बार फिर रश्मिका ने किया रिएक्ट
- इस गंभीर मुद्दे को लेकर महिलाओं से की अपील
- साउथ स्टार ने उन्हें मिले सपोर्ट पर खुशी की जाहिर
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी दौरान उन से डीपफेक से जुड़ा एक सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने एक बार फिर रिएक्ट किया है। साउथ स्टार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से डीपफेक के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो सिर्फ सेलेब्स या राजनेताओं के साथ ही नहीं बल्कि कॉलेज स्टूडेंड्स के साथ भी हो रहा है। ऐसे में ये आम बात नहीं है, सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावा ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप इसे कैसे समझते हैं।
रश्मिका ने महिलाओं से की ये अपील
उन्होंने आगे कहा कि मुझे हमेशा लगता था कि मेरे प्वांइट ऑफ व्यू से किसी को क्या ही फर्क पड़ेगा। लेकिन अब मैं समझती हूं कि इस पर बात करना कितना जरूरी है। उन्होंने आगे अपील करते हुए कहा कि मैं सभी महिलाओं से कहना चाहूंगी कि जब भी उन्हें मदद कि जरूरत हो आगे आकर मांगे। रश्मिका ने आगे खुशी जताते हुए कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि अलग-अलग इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे सपोर्ट किया है।
अब तक ये एक्ट्रेसेस हो चुकी हैं डीपफेक का शिकार
इतना ही नहीं रश्मिका मंदाना के बाद डीपफेक की आंच कैटरीना कैफ, काजोल, सारा तेंदुलकर और अब आलिया भट्ट तक भी पहुंच गई है। इन दिनों आलिया का डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीएम मोदी ने की थी डीपफेक पर चिंता जाहिर
खैर, डीपफेक के खिलाफ अमिताभ बच्चन समेत कई सितारें आवाज उठा चुके हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही डीपफेक वीडियो के बारे में आम लोगों को जागरूक करने की अपील की थी। हालांकि इस गंभीर मुद्दे को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपना लिया और एक्शन मोड में आ गई है।
कितना खतरनाक है डीपफेक?
डीपफेक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करते हुए किसी भी फोटो या वीडियो में मौजूद शख्स की जगह किसी दूसरे को दिखाया जा सकता है। इसमें इतनी समानता होती है कि असली और नकली में अंतर करना काफी मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें: रश्मिका, कैटरीना, सारा के बाद अब आलिया हुईं डीपफेक का शिकार, वीडियो हो रहा VIRAL