sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 14, 2023 at 2:38 PM IST

Rajasthan: ऐसी बारात नहीं देखी होगी, किसान का बेटा बना दूल्हा तो लग गया 51 ट्रैक्टरों का रेला

Rajasthan Unique Wedding: राजस्थान के बाड़मेर में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। जिले में एक-दो नहीं बल्कि 51 ट्रैक्टरों पर बारात निकाली गई। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर ससुराल पहुंचा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

दरअसल, हेलिकॉप्टर से बारात लेकर जाने के चलन के बीच 'ट्रैक्टर वाली बारात' सुर्खियों में है। बाड़मेर में किसान के बेटे की बारात उस समय चर्चा का विषय बन गई जब बारात में हाथी, घोड़ा और कार की जगह ट्रैक्टर नजर आया। 51 ट्रैक्टरों पर दूल्हा समेत सभी बाराती सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे। 51 ट्रैक्टरों के काफिले पर जा रही बारात को देखकर हर कोई दंग रह गया। 

51 ट्रैक्टरों पर दुल्हन के घर पहुंची बारात

पूरा वाक्या बताएं तो गुड़ामालानी गांव के रहने वाले प्रकाश चौधरी की शादी रोली गांव की ममता के साथ हुई। ऐसे में सोमवार की 51 ट्रैक्टरों की बारात 15 किलोमीटर दूर रोली के गांव के लिए निकाली गई। इस चर्चित 51 ट्रैक्टर पर कुल 200 से ज्यादा बाराती सवार थे।

दूल्हे ने बताई अनोखी बारात निकालने की वजह

समाचार एजेंसी एएनआई को दूल्हे प्रकाश चौधरी ने बताते हुए कहा, 'मेरा परिवार किसान है और हम सभी खेती-बाड़ी करते हैं। ऐसे में किसान की असल पहचान ट्रैक्टर है। मेरे पिता की बारात भी एक ट्रैक्टर पर निकली थी। इसे ध्यान में रखते हुए परिवार ने सोचा कि मेरी शादी के लिए 51 ट्रैक्टर पर बारात निकाली जाए।'

दूल्हे के पिता जेठाराम आगे बताते हुए कहा, 'ट्रैक्टरों पर जब सुबह के समय बारात निकली तो कुछ और ट्रैक्टर जुड़ गए। बारातियों का कहना था है कि हम लोग खेती-बाड़ी ट्रैक्टर से करते हैं तो इस पर बारात क्यों नहीं निकाल सकते? दूल्हे के पिता ने आगे बताया कि बारात को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे। हालांकि दुल्हन के परिवार ने बारातियों का बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ शानदार स्वागत किया।'

यह भी पढ़ें: Delhi Police ने 'स्कूटी वाली दुल्हन' को चखाया मजा, 'सजना जी... ऐसा मेरा प्यार है' Reel पर थमा दिया चालान

Follow: Google News Icon
  • share