sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 24, 2023 at 8:16 PM IST

‘हमको मिली हैं आज ये घड़ियां नसीब से’ काहिरा में Bollywood गानों से कुछ यूं हुआ PM Modi का स्वागत

PM Modi Welcome in Cairo: प्रधानमंत्री मोदी और भारत की ताकत की गूंज इस समय पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। अमेरिका में अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद अब पीएम मिस्र पहुंचे हैं। वह राजधानी काहिरा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। एयरपोर्ट पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने गर्मजोशी के साथ मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ही भारतीय प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। वह मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ गोलमेज बैठक भी करेंगे।

एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री काहिरा के रिट्ज कार्लटन हॉटल पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा थी। सभी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मोदी का स्वागत किया। छोटे बच्चे हाथों में तिरंगा लिए नजर आए और उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए। पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय मूल की महिला ने अपने गीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पीएम ने की महिला की तारीफ

जैना नाम की एक महिला ने पीएम मोदी को ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाना गाकर सुनाया। बता दें कि यह फिल्म शोले का एक लोकप्रिय गाना है, जिसे मन्ना डे और किशोर कुमार ने गाया था। महिला की सुरीली आवाज सुनने के लिए हर कोई शांत हो गया। पीएम मोदी को महिला का गाना काफी पसंद आया। मोदी ने जैना से पूछा कि वह हिंदी जानती है या नहीं। जैना ने कहा कि उसे थोड़ी बहुत हिंदी आती है। इसके बाद पीएम ने महिला की तारीफ की और कहा, “किसी को पता नहीं चलेगा, आप मिस्र की बेटी है या हिंदुस्तान की बेटी।” 

यह भी पढ़ें- 2 दिन के इजिप्ट दौरे पर काहिरा पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति अल सिसी से करेंगे मुलाकात

बॉलीवुड फिल्मों से सीखी हिंदी

इसके बाद जैना ने रिपब्लिक मीडिया से बात की कहा, “जब मैंने उन्हें (पीएम मोदी) को हंसते हुए देखा तो पता चल गया कि उन्हें गाना पसंद आया है। मैं जब 6 साल की थी, तभी से बॉलीवुड गाने गा रही हूं। हिंदी गाने गाते हुए मुझे 11-12 साल हो गए हैं।”  जैना ने बताया कि बॉलीवुड फिल्में देखकर और सुनकर ही उन्होंने हिंदी सीखी है। उनके गाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं और यूजर्स उनके गाने की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इसके बाद जैना लता मंगेशकर का प्रसिद्ध सॉन्ग ‘लग जा गले’ भी गाती हैं, जिसने सभी को मोहित कर लिया। 

यह भी पढ़ें- क्या रूस-यूक्रेन युद्ध में पुतिन के खिलाफ सीक्रेट मिशन पर था वैगनर ग्रुप? क्रेमलिन अटैक समेत कई सवाल जिंदा

Follow: Google News Icon
  • share