sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 14, 2023 at 4:27 PM IST

जयपुर में बेखौफ माफियाओं का Video, मिट्टी खनन को रोकने पहुंची टास्क फोर्स पर बोला हमला, 6 जवान जख्मी हुए

राजस्थान (Rajasthan) में खनन माफिया पूरी तरह बेखौफ हैं। पुलिस और कानून से बिना डरे ये माफिया जबरदस्त तरीके से अवैध मिट्टी खनन करने में लगे हुए हैं। बात इतनी भर नहीं है, ये बेखौफ माफिया सरकारी अमले से भिड़ने तक को तैयार हैं। अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि माफियाओं को पकड़ने पहुंची टीम को अपनी ही जान बचाना भारी पड़ गया। माफियाओं की तरफ से बरसते पत्थरों से सिर बचाते हुए अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा। हालांकि करीब 6 जवान फिर से इस हमले में घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार, जयपुर के बस्‍सी के पास बाल्‍यावाला में अवैध मिट्टी खुदाई करले जाने की सूचना मिली थी। इस पर रेंज टास्‍क फोर्स को मौके पर कार्रवाई करने के लिए रवाना किया गया था। मौके पर पहुंची टीम को देख कर कुछ मिट्टी माफिया मौके से भाग निकले, तो कुछ ने अपने ट्रैक्टर मौके पर छोड़ दिए। कार्रवाई के दौरान टीम ने दो ट्रैक्टर जब्त कर लिए। इसी बीच तीसरे ट्रैक्टर को जब्त करने के दौरान खनन माफियाओं ने टीम पर हमला बोल दिया।

अधिकारियों पर जान लेने के मकसद से पथराव

आरोप है कि बाल्‍यवाला निवासी  लक्ष्‍मी नारायण मीणा ने अपने गैंग के साथ मिलकर कार्रवाई कर रहे कर्मचारियों पर पथराव करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने अधिकारियों पर जान लेने के मकसद से पथराव किया। कई कर्मचारी इस दौरान घायल हो गए। टीम को मौके से अपनी जान बचाकर निकलना पड़ा, जिसका फायदा उठाकर मिट्‌टी माफिया लक्ष्मी नारायण मीणा अपने ट्रैक्टर समेत अन्य जब्त ट्रैक्टरों को भी मौके से छुड़ा कर ले गया।

यह भी पढ़ें: जैन की मालिश करने वाला फिजियोथेरैपिस्ट नहीं बल्कि दुष्कर्म मामले का कैदी है : सूत्र

पुलिस में दी गई माफियाओं के खिलाफ शिकायत

अधिकारियों की मानें तो कुछ लोग वन विभाग के इलाके में मिट्टी, बजरी और लकड़ी चोरी करने का काम किया करते हैं। ये लोग आसपास के गांव के हैं और कई बार देखा गया है कि ये लोग जंगली जानवरों का भी शिकार करते हैं। इन के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल कानोता थाने में इस संबंध में शिकायत दी गई है और पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

कनोता थाना सीआई मुकेश ने बताया कि रेंजर की तरफ से मिली शिकायत पर थाने में लक्ष्मी नारायण मीणा सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए इन के घरो पर दबिश दी गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: खगड़िया में खूनी खेल, सनकी पिता ने तीन बेटियों और पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगा ली फांसी

Follow: Google News Icon
  • share