sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Nov 18, 2023 at 8:22 AM IST

एक तरफा प्रेम में युवती पर एसिड अटैक, एनकाउंटर के बाद टांग कर ले गई योगी की पुलिस

Maharajganj Encounter: यूपी के महराजगंज में युवती पर एसिड अटैक करने वाले बदमाश को पुलिस ने उसके साथी के साथ धर दबोचा। भागने की कोशिश में पैरों पर गोली लगी और अब अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खबर में आगे पढ़ें-

  • महराजगंज में एसिड अटैक, लड़की अस्पताल में भर्ती
  • अटैक की वजह क्या?
  • बदमाशों के पैरों पर लगी गोली, हथियार भी बरामद


पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश

16 नवंबर को युवती पर एसिड अटैक कर झुलसाने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। इन्होंने हमले के लिए जिस वाहन का इस्तेमाल किया था उसे भी बरामद कर लिया गया। हमलावरों के कब्जे से 315 बोर का कट्टा व कारतूस भी मिला है।  हमलावरों को पैर में गोली लगी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झुलसी हुई युवती का इलाज जारी

 एसिड अटैक से घायल युवती का गोरखपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है । जानकारी के मुताबिक भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की एसिड अटैक में झुलसी युवती की 10 दिन बाद शादी थी और कथित सनकी प्रेमी ने बदला लेने के लिए उस पर तेजाब फेंक दिया। युवती अपनी मां संग बाजार से खरीदारी कर लौट रही थी।  

कैसे पकड़ में आए बदमाश?

युवती अपने मां के साथ बाजार से घर जा रही थी तभी स्कूटी सवार हमलवारों ने उस पर तेजाब फेंका था और मौके से फरार हो गए। इसके  बाद से ही पुलिस की कई टीमें आरोपियों के तलाश में जुट गई थीं। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस समेत सीसीटीवी फुटेज से तफ्तीश की जा रही थी। आखिरकार, पुलिस को सफलता मिली। मुखबिर से सूचना मिली की हमलावर कहीं भागने के फिराक में है।

घेराबंदी कर धर दबोचा

पुलिस भिटौली थाना क्षेत्र के भैसापुल के पास घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पकड़ा। इस दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले गई जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में पकड़ा गया सनकी अनिल वर्मा, युवती से शादी करना चाहता था। उसकी शादी कहीं और तय थी तो नाराज होकर उसने साजिश के तहत अपने सहयोगी रामचरन साहनी के साथ घटना को अंजाम दिया ।

ये भी पढ़ें-  Mathura Encounter: मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, पैर में गोली लगने के बाद 2 गिरफ्तार

Follow: Google News Icon
  • share