sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड May 31, 2023 at 12:18 PM IST

रांची टू मुंबई... मॉडलिंग, फरेब और ब्लैकमेलिंग; मॉडल ने कंपनी संचालक पर लगाए 'लव जिहाद' वाले आरोप

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची से धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला सामने आया है। रांची (Ranchi) की एक मॉडल ने मॉडलिंग कंपनी संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मानवी नाम की मॉडल ने दावा किया है कि उस पर धर्म परिवर्तन और शादी का दबाव बनाया जा रहा है। मॉडल ने आरोप लगाए हैं कि अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा है और उसे जान से मारने की कोशिश भी की जा चुकी है। पीड़ित मानवी ने वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई है।

मॉडल मानवी ने रांची के मॉडलिंग कंपनी के संचालक तनवीर अख्तर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मॉडलिंग की आड़ में यहां अश्लील काम होता है और फिर अश्लील तस्वीरों के जरिये ब्लैकमेल भी किया जाता है। पीड़िता मानवी ने कहा, 'वह तनवीर से परेशान होकर ही मुंबई आ गई, लेकिन यहां भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।' मुंबई में रहकर फिलहाल मॉडलिंग कर रही मानवी का आरोप है कि बीते कुछ समय से तनवीर अख्तर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

वो चाहता है कि मैं मुसलमान बन जाऊं: पीड़िता

वीडियो में मानवी ने कहा, 'मुझे रांची के तनवीर अख्तर खान नाम के एक लड़के द्वारा अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वो चाहता है कि मैं उससे शादी करूं और हिन्दू से मुसलमान बन जाऊं। उनकी कंपनी का नाम यश मॉडल्स है। वह पिछले 1 साल से मुझे ब्लैकमेल कर रहा है और परेशान कर रहा है। मैंने डेढ़ साल यश मॉडल्स में काम किया था। वहां के वातावरण से तंग आकर मुंबई आ गई। इसके बाद भी उसने दो बार मुझे मारने की कोशिश भी की और ब्लैकमेल किया। कुछ फोटो को एडिट करके मिस-यूज करने की कोशिश करता है।'

यह भी पढ़ें: पूछताछ में गुमराह कर रहा साहिल, बार-बार बदल रहा है बयान, सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही पुलिस

आरोपी ने मॉडल के आरोपों को खारिज किया

पीड़िता ने मॉडलिंग कंपनी के संचालक तनवीर अख्तर के खिलाफ अब वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि तनवीर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। तनवीर अपने आप को बेगुनाह बताया है। आरोपी ने कहा, 'मुझे बिजनेस में नुकसान हुआ तो इसलिए मैंने उसको निकाल दिया था। वो ब्लैकमेल करती थी और उन्होंने मेरी न्यूड फोटो भी भेजी की थी। वो और उसका बॉयफ्रेंड मेरा डेटा चुराना चाहते हैं।' फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहनता से इसकी जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Manipur: एक्शन में गृह मंत्री अमित शाह, शांति भंग करने वालों को सख्त जवाब देने के निर्देश

Follow: Google News Icon
  • share