MP: शहडोल में अवैध खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला, दर्दनाक मौत
सत्य विजय सिंह की रिपोर्ट...
MP Crime: मध्य प्रदेश के शहडोल से रेत माफियाओं की दबंगई की खबर सामने आई है, जहां खनन माफियाओं ने एक पटवारी की हत्या कर दी। पटवारी की हत्या ट्रैक्टर से कुचल कर की गई है। शनिवार देर रात ब्यौहारी के खड्डा में तैनात पटवारी प्रसन्न सिंह अपने टीम के साथ अवैध खनन को रोकने के लिए गए थे। यहां खनन माफियाओं ने पटवारी और उनके 4 सदस्यीय टीम पर हमला कर दिया।
खबर में आगे पढ़ें...
- मध्य प्रदेश के शहडोल में पटवारी की हत्या
- खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर की हत्या
- अवैध खनन रोकने के लिए गए थे पटवारी प्रसन्न सिंह
पटवारी प्रसन्न सिंह शहडोल के देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर सोन नदी के किनारे अवैध खनन की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर पटवारी प्रसन्न सिंह करीब आधी रात अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इस अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की। इस दौरान खनन माफिया ने एक ट्रैक्टर से पटवारी प्रसन्न सिंह को रौंद दिया, इस हमले में उनकी मौत हो गई।
पटवारी ने रोका था ट्रैक्टर
अपनी टीम के साथ अवैध खनन रोकने पहुंचे पटवारी प्रसन्न सिंह ने रेत ले जाते एक ट्रैक्टर को रोक दिया। इस पर मौके पर मौजूद माफिया ने इशारा किया और ट्रैक्टर चालक प्रसन्न सिंह को रौंदते हुए मौके से भाग गया। इस घटना में प्रसन्न सिंह मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: MP: अवैध खनन को रोकने पहुंचे रेंजर को जेसीबी से कुचलने का प्रयास; किसी तरह बचाई जान, चालक फरार
रातभर पड़ा रहा शव
बताया जा रहा है कि पटवारी की हत्या के बाद खनन करने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए। इसके बाद उनका शव घाट पर पूरी रात पड़ा रहा। सुबह जब अन्य साथियों ने इस बारे में पुलिस को दी, तो उनके शव को वहां से हटाया गया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सही से नहीं हुई अवैध खनन की निगरानी, CAG ने अपनी रिपोर्ट किए कई खुलासे