sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Aug 3, 2023 at 2:19 PM IST

नूंह हिंसा में अब तक 7 की मौत, 165 गिरफ्तारियां और 4 जिलों में कर्फ्यू; जानें हरियाणा के ताजा हालात

हरियाणा में 31 जुलाई को नूंह से शुरू हुई हिंसा की आग 3 जिलों तक फैली। इस हिंसा में अब तक 2 होमगार्ड समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार और प्रशासन एक्शन में है। अब तक 165 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उत्पातियों, उपद्रवियों, पत्थरबाजों और दंगाईयों ने कानून व्यवस्था को सीधे-सीधे चुनौती दी थी। कहीं सड़क पर उतरकर बवाल किया, तो कहीं गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया था।

खबर में आगे पढ़ें...

  • अब कैसे हैं हरियाणा में हालात?
  • FIR में हुए कई बड़े खुलासे
  • 24 घंटे में दर्ज हुई 4 नई FIR

राज्य में अब शांति का मौहाल है। जिस तेजी से हालात कंट्रोल से बाहर हुए थे, उसी तेजी से खट्टर सरकार भी एक्शन ले रही है। इस मामले में अभी तक 80 से ज्यादा FIR दर्ज की जा चुके हैं। सीएम अब प्रदेश में हालात सामान्य और काबू में बता रहे हैं। पुलिस प्रशासन सीसीटीवी फुटेज खंगाले रहा है और दंगाइयों की पहचान की जा रही है। 

FIR से बड़ा खुलासा

नूंह हिंसा में दर्ज FIR से खुलासा हुआ है कि दंगाइयों ने साइबर थाने से रिकॉर्ड नष्ट कर दिए हैं। अपने साथ दंगाई थाने से लैपटॉप और कई रिकॉर्ड उठाकर ले गए। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए 20 राउंड फायरिंग की।

वहीं, एक FIR में खुलासा हुआ है कि उग्र भीड़ अल्लाह हु अकबर बोलते हुए मंदिर की तरफ बढ़ रही थी। वो पत्थर और गोली चला रहे थे। कुछ आरोपी आपस में एक दुसरे को आदिल, तालिम, अरसद, अजरुद्दीन, कसीर, सकील, जुनैद, सलमुद्दीन, जावेद, हरीश और लंगडा जैसे नामों से बुला रहे थे।

इंटरनेट से हटी आंशिक पाबंदी

हरियाणा सरकार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक बंद कर रखी है। शांतिपूर्ण माहौल को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के उपमंडल सोहना, पटौदी और मानेसर के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट से आज दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आंशिक रूप से रोक हटा दी है। इसके अलावा नूंह में लगे कर्फ्यू में भी आज ढीलाई दी गई।

अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

नूंह में दो गुटों के बीच हुई झड़प पर गुरुग्राम ACP वरुण कुमार ने बताया कि 'सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। हम लोगों की पहचान कर रहे हैं। हम लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि लोग अफवाहें फैलाएं।' 

'24 घंटों में 4 नई FIR दर्ज'

वहीं, नूंह जिले के मौजूदा हालात पर SP वरुण सिंगला ने बताया कि 'शुरुआती घटना के बाद किसी ताजा हिंसा की सूचना नहीं मिली है। सभी इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की करीब 14 कंपनियां बाहर से बुलाई गई हैं, जबकि हरियाणा पुलिस की भी 21 कंपनियां तैनात की गई हैं। दिन-रात चौकसी बरती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 4 नई FIR दर्ज की गई हैं।'

ये भी पढ़ें: Gyanvapi परिसर की बढ़ाई गई सुरक्षा, कल सुबह शुरू हो सकता है ASI सर्वे

Follow: Google News Icon
  • share