sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Apr 11, 2023 at 5:34 PM IST

मंदिर बना रहे Hindu मजदूरों को पीटा, जान से मारने की धमकी दी; ग्रामीणों ने घेरा थाना

Muslum Youth Stay Temple Renovation: इंदौर में कुछ मुस्लिम युवकों ने एक मंदिर के मरम्मत के कार्य को रोक दिया है। इतना ही नहीं इन युवकों ने मंदिर का मरम्मत कार्य कर रहे मजदूरों की पिटाई कर उन्हें भगा दिया और कहा कि अगर मंदिर का काम किया तो जान से मार देंगे। इस घटना की सूचना जैसे ही विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने तुरंत इस पर अमल करते हुए सोमवार (10 अप्रैल) की रात को चंदन नगर थाने का घेराव किया।

वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद चंदन नगर थाने में पुलिस ने तीन मुस्लिम युवकों के खिलाफ 5 धाराओं में केस दर्ज किया है। दरअसल चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बांक में शीतला माता मंदिर में मरम्मत का काम चल रहा था ये मंदिर 150 साल पुराना बताया जा रहा है। काफी समय से इस मंदिर की मरम्मत का काम नहीं हुआ था जिसकी वजह से मंदिर काफी जर्जर हो गया था। 

यह भी पढ़ेंः Taapsee Pannu के खिलाफ इंदौर में FIR, सनातन धर्म की भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

इस मंदिर के मरम्मत के काम को रोक दिया गया था। इस बीच वहां के स्थानीय लोगों का सद्भाव न बिगड़ने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। दरअसल इस गांव के मंदिर में गेर का माता पूजने की परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है और ये 12 सालों में एक बार की जाती है। ये पूजन इस साल 15 अप्रैल को होना है, इसलिए मंदिर के मरम्मत का काम करवाया जा रहा था। 
यह भी पढ़ेंः इंदौर में फ्लाईओवर के लिए चली कुल्हाड़ी, 257 हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई

Follow: Google News Icon
  • share