sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jul 5, 2023 at 2:32 PM IST

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में चली गोली; आपस में भिड़े वकीलों के गुट, फिर तड़ातड़ फायरिंग

राजधानी दिल्ली की अदालत में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है। इस बार तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि अदालत के वेस्टर्न विंग में गोली चली है। मुंह पर रुमाल बांधकर हवा में फायरिंग की गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

खबर में आगे पढ़ें: 

  • तीस हजारी कोर्ट में वकीलों में विवाद हुआ
  • चैंबर बनाने को लेकर भिड़े दो वकील
  • झगड़े के बीच वकील ने की हवाई फायरिंग
Delhi Firing

दो वकीलों में बहस और गाली-गलौच के बाद फायरिंग

बताया जा रहा है कि तीस हजारी कोर्ट के अंदर वकीलों के दो गुटों में विवाद हुआ था। तीस हजारी कोर्ट के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट मनीष शर्मा और सेक्रेटरी अतुल शर्मा सेक्रेटरी आपस में उलझ पड़े थे। चैंबर बनाने को लेकर टकराव शुरू हुआ था। काफी देर तक दो वकीलों में बहस और गाली-गलौच होती रही। इसके बाद एक वकील ने पिस्टल निकाल ली और हवाई फायरिंग की।

पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज लगभग दोपहर 01.35 बजे गोलीबारी की घटना की सूचना मिली और जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वकीलों के समूह के दो अलग-अलग समूहों ने कथित तौर पर हवा में गोलीबारी की थी। पुलिस ने बताया कि कोई भी घायल नहीं हुआ था और फिलहाल स्थिति सामान्य है। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में अब आगे कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष के.के. मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए कहा, "मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार का लाइसेंस था या नहीं। अगर हथियार का लाइसेंस था, तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग अदालत परिसर के अंदर या आसपास इस तरह नहीं कर सकता।"

यह भी पढ़ें: Rajasthan: नागौर जिले में पूर्व सरपंच मोहम्मद जिन्ना के पुत्र मोहसीन के घर छापेमारी, ISI कनेक्शनों की हो रही जांच

Follow: Google News Icon
  • share