sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Apr 6, 2023 at 4:30 PM IST

Hanuman Jayanti : उदयपुर में धारा 144 लागू, धार्मिक चिन्ह और ध्वज लगाने पर पाबंदी

Hanuman Jayanti 2023 : हनुमान जयंती के मौके पर देश के हर कोने में 'जय हनुमान-जय हनुमान' की गूंज है। देशभर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश के कोने-कोने में जश्न, सुंदरकांड पाठ और भजन-कीर्तन की तस्वीरें आ रही है। सुबह से ही देशभर के मंदिरों में हनुमान के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। देश के अलग अलग कोनों में हनुमान जयंती पर शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इस बीच राजस्थान के उदयपुर में धारा-144 लगाई गई है।

हनुमान जन्मोत्सव पर निकाले जा रहे जुलूसों के बीच उदयपुर के कलेक्टर ने शहर में धारा-144 लगाने का आदेश जारी किया है। इस दौरान धार्मिक प्रतीक चिन्ह और ध्वज लगाने पर पाबंदी लगाई गई है। बताया जा रहा है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए अगले 2 महीने तक शहर में आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।

हनुमान जयंती पर देशभर में अलर्ट

हनुमान जयंती के मौके पर देश के अन्य इलाकों में भी एडवाइजरी जारी है। दिल्ली पुलिस ने पिछले साल की तरह हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संभावित झड़पों के मद्देनजर जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। जहांगीर पुरी में फिलहाल भारी सुरक्षा बल की तैनात है। पश्चिम बंगाल में भी सुरक्षा के सख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में सख्ती देखने को मिली है। राज्य में में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। रैली की ड्रोन से निगरानी की जाएगी और साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। 

रामनवमी के दिन बिहार में दो जगह हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि कोशिश यह है कि शांति बनी रहे। सद्भावना मार्च से पहला दिन बहुत अच्छा रहा। हम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील करते हैं और अगर कोई समस्या है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : BJP के 44वें Foundation Day पर बोले PM Modi, अंग्रेज चले गए, गुलामी की मानसिकता छोड़ गए

Follow: Google News Icon
  • share