sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Apr 12, 2023 at 2:32 PM IST

Bathinda Firing: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 लोगों की मौत

Bathinda Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है। गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई। वारदात को किसने अंजाम दिया और गोलीबारी की वजह क्या है? फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। फायरिंग के बाद मिलिट्री स्टेशन की घेराबंदी कर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।  

आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। मिलिट्री स्टेशन में क्विक रिएक्श टीम (QRT) सक्रिय हो गई है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शहर से लगा हुआ है। 

'आतंकी घटना नहीं'

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक फायरिंग की ये घटना बुधवार तड़के करीब 4 बजकर 35 मिनट पर है। मिलिट्री स्टेशन में क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर इलाके को घेर लिया गया और सील कर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए अंदर भेजा गया है। पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं है।

आर्मी कैंप के पास सभी दफ्तर बंद

सुरक्षा बलों ने बठिंडा कन्टोनमेंट जोन को घेर लिया है। फायरिंग के बाद बठिंडा आर्मी कैंप के पास के सभी दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। स्कूल-कॉलेज को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। आर्मी के जवान आसपास किसी भी को जाने नहीं दे रहे हैं। आर्मी की तरफ से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। यहां तक की इलाके में मोबाइल इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। 

गायब हो गई थी इंसास राइफल

न्यूज एजेंसी ANI ने पंजाब पुलिस के सूत्र हवाले जानकारी दी है कि बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। करीब दो दिन पहले 28 कारतूस वाली एक इंसास राइफल गायब हो गई थी। 

रक्षामंत्री ने बुलाई बैठक

बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। फायरिंग को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे मामले पर बैठक बुलाई है। इस बैठक में सुरक्षा से जुड़े सीनियर अफसरों मौजूद रहेंगे। बैठक में गृह मंत्रालय के अफसर भी शामिल होंगे। रक्षामंत्री को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी।

Follow: Google News Icon
  • share