sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड May 20, 2023 at 2:29 PM IST

1984 Riots: CBI ने दायर की चार्जशीट, Jagdish Tytler पर भीड़ को भड़काने के आरोप

1984 Anti Sikh Riots: 1984 के सिख विरोधी दंगों में आरोपी कांग्रेस के नेता जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) की मुश्किलें बढ़ने वाली है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने कांग्रेस के जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। सीबीआई ने नए चार्जशीट में जगदीश टाइटलर को नामजद किया है। कांग्रेस नेता पर भीड़ को भड़काने के आरोप लगे हैं। 1984 में दंगों के समय भीड़ ने पुल बंगश गुरुद्वारा (Pul Bangash Gurudwara) में आग लगा दी थी, जिसमें 3 सिखों की जान चली गई थी।

सीबीआई ने शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू जिला न्यायालय के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में चार्जशीट दाखिल की। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में एक नए आरोप पत्र में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर का नाम लिया है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के आजाद मार्केट में गुरुद्वारा पुल बंगश में भीड़ को उकसाने, उकसाने और उकसाने में कथित भूमिका के लिए टाइटलर को चार्जशीट में शामिल किया गया है।

टाइटलर के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज

बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी की ताजा चार्जशीट में कांग्रेस नेता का नाम मामले में "नए सबूत" मिलने के बाद टाइटलर की आवाज का नमूना दर्ज करने के बाद आया है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता के खिलाफ आईपीसी की कई संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

22 नवंबर 2005 को CBI ने दर्ज किया था केस

सीबीआई ने 22 नवंबर 2005 को मामला दर्ज किया था। 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या के बाद हिंसा भड़की थी। इस दौरान आजाद मार्केट इलाके में गुरुद्वारा पुल बंगश में भीड़ ने कथित तौर पर तीन लोगों सरदार ठाकुर सिंह, सरदार बादल सिंह और सरदार गुरुचरण सिंह को जिंदा जला दिया था। दंगों की घटनाओं की जांच के लिए सरकार ने साल 2000 में नानावती जांच आयोग का गठन किया था। आयोग की रिपोर्ट पर विचार करने के बाद गृह मंत्रालय ने टाइटलर समेत अन्य के खिलाफ मामले की जांच के लिए सीबीआई को निर्देश जारी दिए थे। जांच के बाद आज सीबीआई ने आरोप पत्र दायर किया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पोस्टिंग को लेकर कैसे पलट गया Supreme Court का फैसला, अध्यादेश में किसको अधिकार?

यह भी पढ़ें: Tihar Jail में हर जगह QRT की तैनाती, टिल्‍लू की हत्‍या के बाद गैंगवार की आशंका

Follow: Google News Icon
  • share