sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 30, 2023 at 10:24 AM IST

Atiq Ahmed की 345 करोड़ की संपत्ति पर 'स्ट्राइक'; अब सरकार का होगा कब्जा

माफिया डॉन रहे अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की संपत्ति पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने जबरदस्त स्ट्राइक (Strike) की है। बीते 6 साल में अतीक की करोड़ों की संपत्ति पर सरकार का खूब हथौड़ा चला है। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि बीते 6 साल में अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 345 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। अब जानकारी है कि अतीक की इस संपत्ति को सरकारी खजाने में शामिल किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14A और धारा 16, 17 के तहत एक्शन लिया गया। प्रयागराज के धूमनगंज के पीपल गांव, झलवा, सिलना भीटी, दामोपुर, कसारी मसारी, चकिया, पुरामुफ्ती, झूसी, फूलपुर, सिविल लाइन्स, लुकर गंज, जसनसेन गंज, रोशन बाग, कौशाम्बी और लखनऊ में भी कई बेशकीमती जमीनों और निर्मित भूखंडों को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करके नोटिस बोर्ड लगा दिया था।

दूसरी संपत्तियों पर भी गाज गिर सकती है

सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में शाइस्ता और अतीक के परिवार से जुड़ी दूसरी संपत्तियों पर भी गाज गिर सकती है, जिनका ब्योरा अभी तक सिद्ध न किया गया है। बताया जा रहा है कि अतीक की इन सब प्रॉपर्टीज को सरकार के अधीन किया जा सकता है, जिसके लिए पुलिस अफसरों और राजस्व विभाग में कई दौर की मीटिंग हो चुकी है।

यह भी पढे़ं: सस्ते में कार दिलाने का झांसा देकर दंपति ने पुलिसकर्मी से ठगे करीब 6 लाख रुपये

फरार आरोपियों के लिए चलेगा बड़ा अभियान

सूत्रों ने ये भी बताया है कि अतीक अहमद गैंग के फरार सदस्यों की तलाश के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस एक बड़ा अभियान चलाने जा रही है। एसटीएफ, एसओजी, क्राइम ब्रांच और साइबर सेल मिलकर फरार 6 आरोपियों को खोजने के लिए नए सिरे से अभियान चलाएंगी। यही नहीं, इंटेलिजेंस, एलआईयू और पुलिस के पुराने और स्थानीय मुखबिरों का नेटवर्क फैलाया जाएगा। बताते चलें कि फरार 6 आरोपियों में बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर, शूटर अरमान, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी शामिल हैं।

यह भी पढे़ं: UP के बांदा में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार, 6 की मौत; 2 घायल

Follow: Google News Icon
  • share