sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Apr 10, 2023 at 2:34 PM IST

अब भगोड़े Amritpal Singh की बारी! करीबी Papalpreet को Delhi Police ने किया गिरफ्तार

Papalpreet Arrested: 'Waris Punjab De' प्रमुख और भगोड़े अमृतपाल सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने Amritpal Singh के बेहद करीबी पप्पलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि Delhi Police की स्पेशल सेल ने Papalpreet को गिरफ्तार किया है। पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि अमृतपाल सिंह से अब पुलिस ज्यादा दूर नहीं है। जल्द ही पुलिस भगोड़े अमृतपाल को भी गिरफ्तार कर सकती है।

पप्पलप्रीत सिंह को अमृतपाल का राइट हैंड बताया जाता है। फिलहाल पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी भगोड़े अमृतपाल के लिए एक बड़ा झटका है, जो पंजाब के अमृतसर में अजनाला की घटना के बाद से अभी तक फरार है। पंजाब पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस ने होशियारपुर से पप्पलप्रीत को सोमवार को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : Atiq Ahmed से Mayawati ने पल्ला झाड़ा, UP निकाय चुनाव में माफिया के किसी परिजन को नहीं मिलेगा टिकट!

अमृतपाल 18 मार्च से फरार है

अमृतपाल 18 मार्च से फरार है, जिस दिन पंजाब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी। इसके करीब तीन हफ्ते पहले अमृतपाल के समर्थकों ने 23 फरवरी को अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था और अपने करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग की थी। इस घटना के बाद से पुलिस को अमृतपाल की तलाश थी। 18 मार्च को अमृतपाल पुलिस के साथ चूहा-बिल्ली वाला खेल खेलते हुए फरार हो गया था, जिसे अभी तक पुलिस ढूंढ नहीं पाई है। भगोड़े की खोनबीन में पंजाब पुलिस राज्य-राज्य, शहर-शहर धूल फांक रही है।

पिछले हफ्ते अमृतपाल के सरेंडर की अटकलें थीं

हालांकि 2 अप्रैल को भगोड़े अमृतपाल सिंह के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में सरेंडर करने की अटकलें चल रही थीं। इसके बाद स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि अगर अमृतपाल आत्मसमर्पण करना चाहता है, तो हम कानून के अनुसार अपना काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : प्लान के तहत हुई हिंसा, 457 लोगों के WhatsApp ग्रुप के जरिए साजिश! Bihar पुलिस का दावा

Follow: Google News Icon
  • share