sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 15, 2023 at 1:29 PM IST

West Bengal में पंचायत चुनाव से पहले नहीं थम रही हिंसा; North Dinajpur में गोलीबारी के बीच 3 की मौत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव से पहले हिंसा थम नहीं रही है। पंचायत चुनावों (Panchayat Election) के लिए नामांकन के समय पूरे बंगाल में जगह-जगह हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में अब उत्तरी दिनाजपुर (North Dinajpur) में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि दिनाजपुर में गोली तक चल गई है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई है।

उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गोलीकांड देखने को मिला है। कथित तौर पर कांग्रेस और सीपीएम समर्थक उम्मीदवारों को नामांकन के दौरान रोक लिया गया था, जिससे वो भड़क उठे। इसके परिणामस्वरूप वहां बवाल खड़ा हो गया और फिर फायरिंग भी होने लगी। इस दौरान गोली लगने से 3 लोगों की मौत हो गई।

9 जून को बंगाल में शुरू हुए नामांकन

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 जून को शुरू हुई थी। उसी दिन से राज्य के अलग अलग हिस्सों में नामांकन रोकने के लिए हिंसक घटनाएं हो रही हैं। बीजेपी, कांग्रेस और माकपा समेत तमाम विपक्षी दल लगातार तृणमूल कांग्रेस पर दूसरे दलों के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोकने के लिए बाहुबल का उपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: पहलवानों के मामले में Brij Bhushan को बड़ी राहत; पुलिस ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, 4 जुलाई को सुनवाई

दक्षिण 24 परगना और बांकुड़ा में हुई हिंसा

इसके पहले बुधवार को दक्षिण 24 परगना और बांकुड़ा जिलों में नामांकन दाखिल करने को लेकर हिंसा देखने को मिली। आईएसएफ और तृणमूल के समर्थक कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके में आपस में भिड़ गए। स्थिति पर काबू के लिए भारी पुलिस बल वहां भेजा गया, जिसने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। दोनों दलों के समर्थकों ने एक-दूसरे को नामांकन दाखिल करने से रोकने की कोशिश की और इस क्रम में उन्होंने बम फेंके एवं कई कारों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। 

जिले के कैनिंग इलाके में भी हिंसा हुई, जहां तृणमूल के असंतुष्ट गुटों के सदस्यों से कथित तौर पर जुड़े उपद्रवियों ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोकने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों ने त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) के जवानों पर बम फेंके और पथराव किया और स्थिति पर काबू के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। अधिकारियों के अनुसार बांकुड़ा के इंदास इलाके में नामांकन केंद्र के बाहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं की तृणमूल समर्थकों से झड़प हो गई। पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश किए जाने के बावजूद दोनों दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव किया।

यह भी पढ़ें: 23 जून को Patna में विपक्ष की बैठक, 29 को शाह की रैली, और नीतीश का इशारा, क्या वाकई Lok Sabha Election पहले होंगे?

Follow: Google News Icon
  • share