अध्ययन सुमन का टैलेंट देख हैरान हुए भंसाली, शेखर सुमन को मिलाया फोन और... जानें क्या हुआ
संजय लीला भंसाली की चर्चित फिल्म ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। अब फिल्म में अपने और बेटे अध्ययन सुमन के किरदार को लेकर शेखर सुमन ने बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे संजय लीला भंसाली अध्ययन के एक सीन के बाद बहुत प्रभावित हुए थे। इसके बाद उन्होंने ये भी खुलासा किया कि एक ही टेक में शॉट देने के बाद सेट पर मौजूद पूरी टीम ने उनके बेटे की तारीफ की और तालियां बजाईं। शेखर ने आगे ये भी बताया कि उनके बेटे की इस परफॉर्मेंस के बाद संजय लीला भंसाली ने उन्हें फोन किया था। फोन पर भंसाली ने अध्ययन की तारीफ की थी, जिसके बाद एक पिता के तौर पर बेटे की प्रतिभा सुन शेखर उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े थे।
बता दें कि 'हीरामंडी' वेश्याओं की दुनिया पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है। इस में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान और मनीषा कोइराला जैसे अन्य कलाकार भी नजर आएंगे।