डीपफेक पर नहीं थम रहा बवाल, रश्मिका के बाद अब विवेक ओबेरॉय आए सामने, कहा- 'समाज के लिए गंभीर खतरा'
Vivek Oberoi on Deepfake: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस डीपफेक का शिकार हो रही हैं, जिसमे एक के बाद एक नाम जुड़ते ही जा रहा है। इसे लेकर अब तक तमाम लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, मृणाल ठाकुर और अन्य के बाद विवेक ओबेरॉय ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।
खबर में आगे पढ़ें...
- डीपफेक पर बोले विवेक ओबेरॉय
- डीपफेक को बताया 'खतरनाक चीज'
- इससे क्या पड़ सकता है नेगेटिव प्रभाव?
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने डीपफेक को खतरनाक बताया। विवेक ने कहा- डीपफेक बहुत ही खतरनाक चीज है। इससे गलत जानकारी फैला सकते है। जब हम कोई भी टेक्नॉलोजी का मूल्यांकन करते हैं तो हमें देखना है कि पॉजिटिव क्या है और नेगेटिव क्या हो सकता है। पलड़े में क्या भारी है।
डीपफेक का क्या हो सकता है नेगेटिव असर?
उन्होंने आगे कहा-
'डीपफेक के मामले में अभी पॉजिटिव में शायद की कुछ नजर आ रहा है कि इससे कुछ अच्छा हो, पॉजिटिव हो, समाज का कुछ फायदा हो। नेगेटिव बहुत नजर आ रहा है क्योंकि आप किसी की बहुत ही गंदी छवि प्रदर्शित कर सकते हैं। पीएम मोदी के उत्तेजक भाषण निकालकर उन्हें फॉलो करने वालों को निराश करा सकते हो। धर्म के नाम किसी की आस्था को चोट पहुंचा सकते हो। फिलहाल डीपफेक वीडियो से किसी एक शख्स को शिकार बनाया जा रहा है। लेकिन बड़े (सामाजिक) स्तर पर भी इसका नेगेटिव प्रभाव हो सकता है। ये बहुत ही गंभीर खतरा है।'
इतना ही नहीं रश्मिका मंदाना के बाद डीपफेक की आंच कैटरीना कैफ, काजोल, सारा तेंदुलकर और अब आलिया भट्ट तक भी पहुंच गई है। इन दिनों आलिया का डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीएम मोदी ने चिंता जाहिर कर कही ये बात
खैर, डीपफेक के खिलाफ अमिताभ बच्चन समेत कई सितारें आवाज उठा चुके हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही डीपफेक वीडियो के बारे में आम लोगों को जागरूक करने की अपील की थी। हालांकि इस गंभीर मुद्दे को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपना लिया और एक्शन मोड में आ गई है।
कितना खतरनाक है डीपफेक?
डीपफेक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करते हुए किसी भी फोटो या वीडियो में मौजूद शख्स की जगह किसी दूसरे को दिखाया जा सकता है। इसमें इतनी समानता होती है कि असली और नकली में अंतर करना काफी मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें: रश्मिका, कैटरीना, सारा के बाद अब आलिया हुईं डीपफेक का शिकार, वीडियो हो रहा VIRAL