पब्लिश्ड Jan 18, 2025 at 12:12 PM IST
Saif Ali Khan Attack: सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर ने बताया पूरा मंजर, सीन को किया रिक्रिएट
Saif Ali Khan Attack:सैफ अली खान पर गुरुवार की रात करीब 2 बजे एक संदिग्ध ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ के गर्दन और रीढ़ की हड्डी सहित 6 जगहों पर घाव लगे हैं। सबसे खतरनाक चोट रीढ़ की हड्डी में आई है। सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा टूटकर फंस गया था। डॉक्टरों की टीम ने 6 घंटे की सर्जरी के बाद उस टुकड़े को निकाला है। वहीं डॉक्टरों ने यह भी कहा कि अगर घाव 2MM भी गहरा होता तो सैफ को लकवा मार सकता था। सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर ने किए कई खुलासे।