sb.scorecardresearch
Published Dec 23, 2024 at 1:09 PM IST

Republic Bharat Sangam के मंच पर Vikrant Massey ने बताया क्यों किया 'साबरमती'?

Vikrant Massey on ‘The Sabarmati Report’: विक्रांत मैसी ने 20 दिसंबर को रिपब्लिक मीडिया के संगम-साहित्य, सुर और शक्ति में शिरकत की। बॉलीवुड अभिनेता इस साल फिर हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36 और साबरमती रिपोर्ट के साथ बैक-टू-बैक हिट दे रहे हैं। इसी के चलते मैसी ने फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' पर काम करने का कारण बताया। उन्होंने अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ सबसे चर्चित तस्वीर के बारे में भी खुलकर बात की. इसके अलावा विक्रांत मैसी कुछ पल के लिए पत्रकार बनें और अर्नब गोस्वामी की तरह पूछा- नेशन वॉन्ट्स टू नो. 

Follow: Google News Icon
  • share