पब्लिश्ड Apr 15, 2024 at 2:02 PM IST
रणवीर सिंह-कृति सेनन ने फैशन शो में जमाया बनारसी रंग, थमी रह गई दर्शकों की निगाहें
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और कृति सेनन रविवार को वाराणसी पहुंचे थे। दोनों ने गंगा किनारे फैशन शो में रैंप वॉक कर बनारसी रंग जमाया। उन्हें देखते ही समा तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठा। इस मौके पर रणवीर और कृति दोनों ने खुशी जाहिर की।