Published Jan 14, 2024 at 3:34 PM IST
Radhika Apte के साथ Airport पर हुआ कुछ ऐसा, घंटों तक एयरोब्रिज में रहीं लॉक, सुनाई आपबीती
Bollywood Actress Radhika Apte ने सोशल मीडिया के जरिए अपना हालिया एक्सपीरियंस शेयर किया है जब वह फ्लाइट पकड़ने के लिए Airport गई थीं। उन्होंने बताया कि कैसे सारे पैसेंजर्स को घंटों तक एयरोब्रिज में लॉक कर दिया गया था।