Karan Singh Grover - Bipasha Basu बेटी देवी संग निकले Holiday पर | Airport पर हुए spot
Karan Singh Grover Mumbai Airport पर स्पॉट किए गए । करण के साथ उनकी पत्नी बिपाशा बसु भी नजर आईं । बिपाशा बसु अपनी बेटी को गोद में लिए दिखाईं दी । पूरा परिवार एक साथ मालदीव की यात्रा पर निकला है । माना जा रहा है कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु न्यू ईयर की छुट्टियां मनाने के लिए ट्रिप पर निकले हैं । एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। बीते साल नवंबर November में मां बनी थी। एक्ट्रेस अपनी लाडली के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रही है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार बेटी की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती नजर आ रही है। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्होंने 'राज', 'जिस्म', 'धूम 2' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में काम किया। बिपाशा बसु ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर(Karan Singh Grover ) से शादी कर ली थी।