Published Jan 13, 2024 at 1:17 PM IST
Boycott Maldives: विवाद के बीच FWICE का नोटिस, फिल्मममेकर्स से मालदीव में शूटिंग ना करने की अपील
India और Maldives तनाव के बीच Federation of Western India Cine Employees (FWICE) ने फिल्म निर्माताओं से मालदीव में फिल्मों की शूटिंग नहीं करने की अपील की है। उसने नोटिस जारी करते हुए कहा कि फिल्मममेकर्स देश में ही शूटिंग लोकेशन का चयन किया करें। ऐसा उन्होंने PM Modi के खिलाफ मालदीव नेताओं की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में किया है।