पब्लिश्ड Jan 17, 2025 at 6:44 PM IST
Attacker Big Reveal : हमलावर ने बोल दिया ऐसा नाम करीना भी हैरान! | सैफ अली खान
Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के केस में मुंबई पुलिस ने बड़ा दावा किया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी की पहचान कर ली गई है. चोरी के इरादे से आरोपी घुसा था. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद आगे की डिटेल साझा की जाएगी. पुलिस ने कहा कि चोरी के दौरान सैफ अली खान से हाथापाई हुई. सूत्रों ने कहा कि आरोपी सीढ़ी के माध्यम से बारहवीं मंजिल पर पहुंचा, जहां सैफ अली खान रहते हैं. फायर स्केप का इस्तेमाल किया गया. उसने चोरी करने की कोशिश की और सैफ अली खान पर हमला किया और वो फरार हो गया.