sb.scorecardresearch
Published Dec 19, 2024 at 4:26 PM IST

अभिनेत्री Mamta Kulkarni ने अपनाया आध्यात्म, बोलीं- भौतिक चीजों से मेरा मन ऊब गया है

ममता कुलकर्णी करीब 25 साल के अंतराल के बाद हाल ही में भारत की धरती पर वापस लौटीं। वतन वापसी करते ही उनकी आंखें छलक गईं। कुछ दिन मुल्क में बिताने के बाद अदाकारा अब वापस लौट रही हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अदाकारा ममता ने कहा कि मुंबई ने मुझे सब-कुछ दिया. बॉलीवुड ने नाम, शोहरत और पैसा सब दिया. '4 बार सुल्तान ब्रुनेई के घर में जाकर आ गई'. 'मैंने अपने करियर में 50-60 वर्ल्ड कॉन्सर्ट किए. लेकिन अब भौतिक चीजों से मेरा मन ऊब गया है. देखिए वीडियो... 

Follow: Google News Icon
  • share