Published Dec 25, 2024 at 12:51 PM IST
मुश्किल में पड़े Allu Arjun , साजिश में मिला कांग्रेस का हाथ?
अभिनेता अल्लू अर्जुन आज हैदराबाद पुलिस के सामने पेश हुए हैं। अपने आवास से वे पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं। यहां अभिनेता से पुलिस पूछताछ कर रही है। उनसे पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में पूछताछ चल रही है। 4 दिसंबर को भगदड़ मामले में एक महिला की मौत हो गई थी। इस संबंध में अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इस मामले में वह जेल भी जा चुके हैं। इस घटना से तेलंगाना में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी और बीआरएस ने कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाया कि वह फिल्मी हस्तियों पर जानबूझकर कार्रवाई कर रही है.