sb.scorecardresearch
Published Mar 28, 2019 at 10:31 AM IST

जया प्रदा पर SP नेता के बिगड़े बोल, कहा- 'अब रामपुर की शामें बड़ी रंगीन हो जाएंगी'

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का गंदा चेहरा सामने आ गया है। सपा के सम्भल जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान ने भारतीय जनता पार्टी से रामपुर की उम्मीदवार के लिए विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब रामपुर के लोगों की शाम रंगीन हो जाएगी।

अमर्यादित भाषा को हथियार बनाते हुए अखिलेश यादव के सिपाही ने जो बयानबाजी की है वो बेहद ही शर्मनाक है। सपा नेता फिरोज़ खान ने यहां तक कह दिया कि रामपुर के लोग मज़े लूटने में वो कसर नहीं छोड़ेंगे क्यों उन्हें मौके एक बार मिला है।

जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान ने कहा कि अब रामपुर के लोगो की शाम हो जाएगी रंगीन मुझे डर है सम्भल के लोग भी कही अपनी शामे रंगीन करने रामपुर न जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जया प्रदा पैरो में घुंगरू बांध कर गाड़ियों का जाम भी खुलवा देती है।

बता दें, अपनी गंदी ज़ुबान से गंदगी भरी भाषा बोलने वाले समाजवादी पार्टी के नेता फ़िरोज़ खान आज़म खान के करीबी नेताओ में माने जाते हैं।

उपर दिए वीडियो में सुने कि नेताजी की ज़ुबान आखिर कैसे बेलगाम हो गई...


यहां पढ़ें -

''समाजवादी पार्टी के नेता एक तो झूठ नहीं बोलते, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने 5 साल की सरकार में काफी काम कराए। जो उन्होंने कहा, वो उन्होंने किया और निभाया। ये सारे झूठे हैं... केंद्र से लेकर प्रदेश तक सारे लोग झूठे हैं। समाजवादियों को ये गुंडा बताते थे, नंबर 1 की गुंडागर्दी इन्होंने कर के दिखा दी। जनता आज की तारीख में हमारे और महागठबंधन के साथ खड़ी है। नौजवान बेरोजगार वोट डालने के लिए बेताब हैं। 

जया प्रदा जी तो... मैं तो एक दिन बस में जा रहा था। तो उनका काफिला जा रहा था और जाम लगा था। मैंने बस से उतरकर उनको देखने की कोशिश की... कि कहीं जाम खुलवाने के लिए वो कहीं ठुमका ना लगा दें। 

रामपुर की शामें बड़ी रंगीन हो जाएंगी... वोट तो रामपुर में लोग आजम खान जी को ही देंगे। लेकिन अपने मज़े लूटने में वो कसर नहीं छोड़ेंगे क्यों उन्हें मौके एक बार मिला है। तो लोग तो यही कहेंगे कि पैरों में घुंघरू बंधा दो... शामें तो वहां की खूब रंगीन होंगी। मुझे ये डर है कि कहीं मेरे क्षेत्र के लोग भी अपनी शाम खूबसूरत करने को वहां ना चले जाएं। मुझे इस मामले में सम्भल की बड़ी देख रेख करनी पड़ेगी।''


गौरतलब है कि रामपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रही जया प्रदा एक बार फिर बीजेपी की तरफ से उसी सीट से ताल ठोकने जा रही है। जहां उनकी सीधी टक्कर आजम खान से होगी। अब ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेता का ये बयान वाकई ओछी राजनीति का जीता-जागता उदाहरण है।

Follow: Google News Icon
  • share