Published May 3, 2019 at 11:29 AM IST

ऑपरेशन कर्जमाफ़ी पर R. भारत का सनसनीखेज खुलासा: कांग्रेस के 10 दिनों में किसानों के कर्जमाफी वाले वादे की खुली पोल

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ़ में कर्जमाफी की घोषणा कर इन तीनों राज्यों में सत्ता पाने वाली कांग्रेस के सबसे बड़े झूठ से आज पर्दा उठेगा। अन्नदाता के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश का सच आज देश जानेगा। रिपब्लिक भारत आज आज देश को बताएगा कैसे कांग्रेस ने किसानों से झूठे वादे कर सरकार बनाई और लेकिन बदले में किसानों को दिया धोखा।

राहुल गांधी ने किसानों को 10 दिन के भीतर कर्जमाफी का वायदा किया गया था.. लेकिन ये 10 दिन की सच्चाई जरा मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक से सुनिए।

  • शशांक भार्गव, कांग्रेस विधायक, विदिशा-  10 दिन की जो बात आपने कहीं ना, एक किसान तो मेरे ही पीछे पड़ गए कि विधानसभा में 10 दिन का कहां था और तुम 70 दिन बाद आए हो।

रिपोर्टर- फिर

  • शशांक भार्गव- कांग्रेस विधायक, विदिशा- - मैने कहां सुनो तो मेरी बात दादा। वो बोले नहीं नहीं नहीं। कह रहे थे भैया 10 दिन की बात थी, हमारे खाते में पैसे नहीं आए। मैंने कहा ये बताओ तुम्हारे घर में या गांव में यदि किसी के औलाद नहीं हो तो क्या करता है। मैने कहां किसी बाबा के पास जाता है, किसी मंदिर में जाता है। एक कमलनाथ बाबा मिल गया, और उसने कह दिया जाओ 10 दिन में हो जाएगा। तो 10 दिन में गोद तो भर जाएगी, लेकिन बच्चा तो 9 महीने में ही होगा। 

रिपोर्टर-  और इस दौरान जो ब्याज लगेगा वो कौन देगा?

  • शशांक भार्गव, कांग्रेस विधायक, विदिशा- ज़ीरो पर्सेंट इंट्रेस्ट पर 15 जून तक है 

रिपोर्टर- तो सर ज़ीरो पर्सेंट हो गया, लेकिन राष्ट्रीय बैंक तो तैयार नहीं हैं?

  • शशांक भार्गव, कांग्रेस विधायक, विदिशा- राष्ट्रीय बैंक उसके लिए तैयार नहीं है, उसका ब्याज मध्य प्रदेश सरकार देगी

रिपोर्टर- मध्य प्रदेश सरकार कहां से लाएगी?

  • शशांक भार्गव, कांग्रेस विधायक, विदिशा-  सरकार के जो संसाधन है उसी से लेकर आएगी। और कहीं से तो लेकर आएगी नहीं।

रिपोर्टर- इतना पैसा है क्या, इतना संसाधन है क्या। 

  • शशांक भार्गव, कांग्रेस विधायक, विदिशा- वो कहां से लाएगी,  ये तो मुझे भी जानकारी तो नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री से आप चर्चा करेंगे तो मालूम पड़ जाएगा। 

सुना आपने... 10 दिन में पैसा देने का वादा कैसे बेशर्मी के बोल में बदल गया है... विधायक जी कह रहे हैं कि  जब बच्चा 9 महीने में पैदा होता है....तो कर्जमाफी 10 दिन में कैसे। ये झूठे वादों को सीरीज है.. इसे पर्दाफाश करने के लिए हम मध्य प्रदेश में कांग्रेस के और विधायक के पास पहुंचे। नाम है गोवर्धन दांगी, मध्य प्रदेश के ब्यावरा से विधायक हैं । सरकार कर्जमाफी का वायदा पूरा कर रही है, ये साबित करने के लिए विधायक गोवर्धन दांगी ने हमारी मुलाक़ात राम चंद्र दागी से कराई।


रिपोर्टर- कितना कर्जा आपका माफ हुआ रामचंद्र जी।

  • रामचन्द्र दांगी,  पूर्व अध्यक्ष,  जिला पंचायत-  मेरा तो 4-6 लाख 10 लाख रुपया माफ हो गया। 

रिपोर्टर- कैसे, दो लाख से ज्यादा? 

  • रामचन्द्र दांगी-  पूर्व अध्यक्ष,  जिला पंचायत –परिवार है ना, बहुत सारे

गोवर्धन दांगी, कांग्रेस विधायक, ब्यावरा- लेकिन आपका पर्सनल कितना हुआ 

  • रामचन्द्र दांगी-  पूर्व अध्यक्ष,  जिला पंचायत - मेरा तो चार लाख, दो लाख सब हो गया 
  • रामचन्द्र दांगी-  पूर्व अध्यक्ष,  जिला पंचायत- दो लाख सभी का हो रहा है

रिपोर्टर- कौन से बैंक में था आपका कर्ज?

  • रामचन्द्र दांगी-  पूर्व अध्यक्ष,  जिला पंचायत-  पंजाब नेशनल बैंक में

रिपोर्टर- सेन्ट्रलाइज्ड बैंक का कैसे हो गया? 

  • रामचन्द्र दांगी-  पूर्व अध्यक्ष,  जिला पंचायत- नहीं, नहीं खाता सभी बैंक में है। मेरा को-ऑपेरेटिव बैंक में था।

आपने जो सुना वो सही था। कर्जमाफी का एलान 2 लाख का हुआ, और माफ हो गए 10 लाख। इसके अलावा पहले इन्होने बोला राष्ट्रीय बैंक ने कर्जमाफ किया फिर चब चोरी पकड़ी गई तो बोले को-ऑपेरेटिव बैंक का नाम ले लिया।  नियम कहता है कि पूर्व या मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष को कर्जमाफी का फायदा नहीं मिलेगा.. फिर इन महाशय को कैसे मिला.. अब शायद ही किसी सबूत की जरूरत है कि विधायक और उनके साथी साफ झूठ बोल रहे हैं.. 

रिपोर्टर- सरकार कहां से लाएगी इतना पैसा?
रिपोर्टर- सरकार स्कैम तो करेगी नहीं, तो ये सरकार 50 हजार करोड़ रुपया कहां से लाएगी। कोई बैंक क्यों देगी? 

  • गोवर्धन दांगी, कांग्रेस विधायक- सरकार की पॉलिसी रहेगी ना सर। 

रिपोर्टर- लेकिन सरकार कहां से लाएगी?

  • गोवर्धन दांगी, कांग्रेस विधायक- सरकार टैक्स लगाएगी, कर लगाएगी, अपने खर्चों में कटौती करेगी। 

यानी एक हाथ देना दूसरे हाथ लेना.. मध्य प्रदेश सरकार किसानों का कर्जमाफ करेगी.. और पैसे का इंतजाम करेगी नौकरी पेशा पर कर्ज लादकर 

  • गोवर्धन दांगी, कांग्रेस विधायक - अभी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर हम मिलने गए थे कमलनाथ जी से। 
  • गोवर्धन दांगी, कांग्रेस विधायक - उन्होने कहां जहां तक किसानों का कर्जा माफ ना हो,  चैन से नहीं बैठूंगा, दूसरी योजनाएं भले ही धीरे चले, बाद में चले। लेकिन किसानों का कर्जा माफ करेंगे।

रिपोर्टर- मतलब दूसरी योजनाएं ना भी शुरु हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

  • गोवर्धन दांगी, कांग्रेस विधायक - नहीं नहीं फर्क तो पड़ता है सर। एक चीज है कहीं भी उपयोग कर लो, फर्क तो पड़ेगा। खजाना खाली था, वचन पत्र दे दिया। 

जी हां किसानो की कर्जमाफी के लिए पैसा जूटाने में लगी सरकार, दूसरी योजनाओं का पैसा कर्जमाफी पर लगाएगी। विकास की रफ्तार रोक कर कर्जमाफी का चुनावी सकंल्प पूरा किया जाएगा

अब मिलिए मध्य प्रदेश के राजगढ से विधायक बापु सिंह तंवर से.. कांग्रेस के विधायक खुद ही कमलनाथ के झूठे वादों की हकीकत बता रहे हैं...

रिपोर्टर- कब तक (कर्ज) माफ़ होगा 

  • बापुसिंह तंवर, कांग्रेस विधायक, राजगढ़- माफ तो हो गया, जैसे जैसे फंड की व्यवस्था होगी, वैसे वैसे पैसा आने लगेगा। 

रिपोर्टर- तो फंड की व्यवस्था कहां से होगी। 
बापुसिंह तंवर, कांग्रेस विधायक, राजगढ़--  सरकार देगी, कर्जा लेगी कहीं से 

यानी राहुल गांधी ने हवा-हवाई वादा तो कर दिया.. लेकिन पैसा कहां से आएगा, ये नहीं पता? ये अन्नदाता से धोखा ही नहीं, उनका अपमान भी है

रिपोर्टर-  लेकिन सर जो राष्ट्रीय बैंक है उन पर राज्य सरकार का हक नहीं है, कन्ट्रोल नहीं है। तो वो कैसे करेगा?
बापुसिंह तंवर, कांग्रेस विधायक, राजगढ़- स्टेट (गवर्न्मेंट) पैसा देगा। 
रिपोर्टर- सर कहां से आएगा, पैसा वहीं तो मैं पूछ रहा हूं। 
बापुसिंह तंवर, कांग्रेस विधायक, राजगढ़-- उसकी चिंता आप मत करो। कमलनाथ जी कर रहे है चिंता, आप उन से सवाल करो।

 

जाहिर है विधायक जी को नहीं पता कि पैसै कहां से आएंगे.. प्रदेश सरकार के पास फंड नहीं है.. लेकिन राहुल गांधी पूरे देश में ये कहते हुए घूम रहे हैं कि उन्होंने सबका कर्ज माफ कर दिया। तो क्या राहुल गांधी का ये वादा सिर्फ लोकसभा का चुनावी दांव था.. ऑपरेशन कर्जमाफी इसकी हर परत की पड़ताल कर आपके सामने रखेगा।

Follow: Google News Icon
  • share