पब्लिश्ड Jul 22, 2024 at 7:36 PM IST
Name Plate Controversy पर Supreme Court के फैसले के बाद, किस नेता ने क्या कहा?
Supreme Court ने Name Plate Controvery को लेकर अपना फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दुकानदारों को अपना नाम लिखने की कोई जरूरत नहीं है. जिसको एक तरह से यूपी सरकार के लिए झटका बताया जा रहा है. दरअसल सरकार ने Kanwar Yatra को देखते हुए आदेश दिया था कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली दुकानों के संचालक अपना नाम साफ-साफ लिखें.
#kanwaryatra2024 #kanwaryatra #cmyogi #supremecourt #yogiadityanath #yogi #upnews