sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:43 IST, April 17th 2024

लंबे इंतजार के बाद WhatsApp ने लॉन्च किया काम का फीचर, चैट को कर सकेंगे फिल्टर, जानें पूरा प्रोसेस

WhatsApp New Update: व्हाट्सऐप में एक नया अपडेट जुड़ा है जो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा आसान बना देगा।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Whatsapp
व्हाट्सऐप | Image: Freepik Photo

WhatsApp Update: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) लगातार अपने फीचर्स में बदलाव के कारण हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। कुछ वक्त पहले ही व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर UI को रिडिजाइन किया था, जिसके बाद एक बार फिर कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर नया फीचर जोड़ा है।

दरअसल, हाल ही में मेटा (Meta) के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट जारी कर व्हाट्सऐप पर तैयार किए गए नए फीचर की जानकारी शेयर की है। जानकारी के मुताबिक व्हाट्सऐप का ये नया फीचर चैट फिल्टर का है। चलिए जानते हैं कि आखिर व्हाट्सऐप का ये नया फीचर क्या है और ये किस तरह से काम करता है।

क्या है WhatsApp का नया चैट फिल्टर फीचर? (What is the new Chat Filter Feature of WhatsApp?)

व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया चैट फिल्टर फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से अब आप ऐप में मौजूद सभी मैसेजेस को आसानी से फिल्टर कर सकेंगे। खास बात ये है कि इसे चैट को ओपन और लोड करने में पहले के मुकाबले काफी कम समय लगेगा। जो व्हाट्सऐप यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को काफी आसान बनाता है।

वॉट्सऐप चैट्स का एक्सेस होगा और भी आसान (Access to WhatsApp chats)

दरअसल, अब तक व्हाट्सऐप यूजर्स किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप और अनरीड मैसेज के लिए इनबॉक्स में चैट्स को स्क्रॉल करते थे जिसमें काफी समय लगता था, लेकिन अब इस चैट फिल्टर फीचर के साथ आप एक जगह पर ग्रुप चैट्स को देख पाएंगे। यानी कि व्हाट्सऐप का ये फीचर आपके वॉट्सऐप चैट्स के एक्सेस को और भी ज्यादा आसान बना देगा।

कैसे काम करता है ये चैट फिल्टर फीचर? (How does this chat filter feature work?)

  • WhatsApp ने तीन डिफॉल्ट फिल्टर को इंट्रोड्यूस किया है, जिससे आप सही कन्वर्सेशन को एक्सेस कर पाएंगे.
  • चैट फिल्टर फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप को ओपन करना है। ऐप ओपन करने से पहले इसका लेटेस्ट वर्जन अपडेट जरूर कर लें।
  • इसके बाद अब आपको टॉप में दिए गए तीन फिल्टर पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करते ही आपको ऑल (All), अनरीड (Unread) और ग्रुप (Groups) का ऑप्शन मिलेगा।
  • जिसमें ऑल फिल्टर में सभी चैट्स आपको नजर आएंगे।
  • ग्रुप फिल्टर में आप सभी ग्रुप्स चैट्स को देख सकेंगे।
  • इसके अलावा आपके पास अनरीड फिल्टर का भी ऑप्शन होगा, जहां आप अनरीड चैट्स को देख सकेंगे।
  • ऐसे में इन तीन चैट फिल्टर फीचर के साथ आप आसानी से व्हाट्सऐप चैट में एक्सेस कर सकेंगे और चैट का स्टेटस भी बिना किसी झंझट और वक्त गवाए आसानी से देख सकेंगे। 

ये भी पढ़ें: गर्मियों में फीकी पड़ गई है चेहरे की रौनक? इस तरह करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, लौट आएगी खोई चमक

अपडेटेड 12:43 IST, April 17th 2024