Published 12:00 IST, June 19th 2024
अब X पर दिखेगा पोर्न? एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव
Elon Musk X: एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की पॉलिसी में बदलाव किया है जिसके बाद यूजर्स एडल्ट कंटेंट शेयर कर सकते हैं। हालांकि, इसकी भी कुछ शर्ते हैं।
Elon Musk: एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की पॉलिसी में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। अब पॉलिसी अपडेट होने के बाद एक्स यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पोर्नोग्राफिक कंटेंट शेयर कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए एक्स यूजर्स को कुछ नियम और शर्तें पूरी करनी होगी।
इन नियम और शर्तों में कंसेंट, उम्र से जुड़ी वॉर्निंग और ऐसे कंटेंट का गैर-प्रमुख प्रदर्शन शामिल है। ये एडल्ट कंटेंट पॉलिसी इस साल मई में अपडेट की गई थी।
एलन मस्क ने चेंज की X की पॉलिसी
X ने अपनी पॉलिसी में ये बड़ा बदलाव करते हुए कहा कि अब यूजर “आम सहमति से प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट किए गए एडल्ट न्यूडिटी या सेक्सुअल बिहेवियर कंटेंट को शेयर कर सकता है लेकिन इस पर जरूरी लेबल होना चाहिए और ये प्रमुखता से प्रदर्शित न किया गया हो।”
हालांकि, एलन मस्क ने इस चीज का भी ध्यान रखा है कि एडल्ट कंटेंट या पोर्नोग्राफिक कंटेंट कम उम्र के लोगों की पहुंच से दूर रखा जाए। साथ ही, एक्स ऐसे कंटेंट को उन लोगों से भी दूर रखेगा जो पोर्न या अश्लील कंटेंट और पोस्ट नहीं देखना चाहते।
अब एक्स पर शेयर कर सकेंगे एडल्ट कंटेंट
बता दें कि इस पॉलिसी अपडेट ने एक्स की 'संवेदनशील मीडिया और हिंसक भाषण' पॉलिसी को रिप्लेस कर दिया है। एक्स का मानना है कि यूजर्स को “यौन विषयों से संबंधित कंटेंट बनाने, डिस्ट्रीब्यूट करने और देखने में सक्षम होना चाहिए, जब तक कि इसे सहमति से बनाया या बांटा गया है। पॉलिसी नोट में ये भी लिखा है कि सेक्सुअल एक्सप्रेशन भी आर्ट का हिस्सा हो सकता है और एडल्ट यूजर्स को ऐसा कंटेंट बनाने की आजादी मिलनी चाहिए जो सेक्सुअलिटी से जुड़ी उनकी मान्यताओं, इच्छाओं और अनुभवों को दर्शाती है”।
बच्चों की पहुंच से दूर रखा जाएगा पोर्न कंटेंट
एक्स ने प्रोफाइल पिक्चर और बैनर को लेकर अपनी पॉलिसी नहीं बदली है। प्रोफाइल पिक्चर और बैनर दोनों ही बच्चों को दिखती हैं इसलिए यहां एडल्ट कंटेंट लगाने की इजाजत नहीं है। जो लोग रेगुलर एडल्ट कंटेंट डाल रहे हैं, उन्हें सेंसिटिव मार्क करना होगा। ये AI से बनाए गए कंटेंट के लिए भी लागू है।
हालांकि, एक्स ने अपने यूजर्स को साफ शब्दों में बता दिया है कि अगर ऐसे कंटेंट में बच्चों का इस्तेमाल किया जाता है या किसी की अनुमति के बिना बनाया जाता है तो ऐसे अकाउंट को बैन कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Kuwait Fire Tragedy: मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी कुवैत सरकार, दूतावास से पहुंचाई जाएगी राशि
Updated 12:11 IST, June 19th 2024