पब्लिश्ड 08:59 IST, February 22nd 2024
ChatGPT को टक्कर देगा भारत का 'हनुमान', मुकेश अंबानी मार्च में लॉन्च करने जा रहे देसी AI मॉडल
रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी मार्च में AI को टक्कर देने के लिए देसी AI मॉडल 'हनुमान' लॉन्च करने जा रहे हैं।
ChatGPT को टक्कर देने के लिए भारत का हनुमान आ रहा है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी चैटजीपीटी के सामने देसी AI मॉडल लेकर आ रहे हैं। इस एआई मॉडल का नाम 'हनुमान' हो सकता है। जानकारी के अनुसार मार्च में मुकेश अंबानी इसे लॉन्च करने वाले हैं।
बता दें, चैटजीपीटी प्रीमियम सर्विस के लिए पैसे भी लेता है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि हनुमान या तो फ्री सेवा देगा या फिर इसे कम कीमतों में उपलब्ध कराया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्री भारत की 8 बड़े इंजीनियरिंग स्कूल के साथ मिलकर लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट BharatGPT पर काम कर रहे हैं। मुंबई में एक टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में भारतजीपीटी की पहली झलक भी दिखाई गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इंडिया के टॉप इंजीनियरिंग स्कूल के साथ मिलकर AI मॉडल बना रहा है। इमसें भारतजीपीटी संघ के लोगों ने मुंबई में एक टेक्नोलॉजी सम्मेलान में हनुमान एआई लैंग्वेज मॉडल को पेश किया है।
11 भाषाओं में काम कर सकता है 'हनुमान'
रिलायंस जिस एआई मॉडल को लेकर आ रही है, वो करीब 11 लोकल भाषा में काम कर सकता है। इसे गवर्नेंस, मॉडल हेल्थ, एजूकेशन और फाइनेंस सेक्टर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में अगर हनुमान की लॉन्चिंग सफल होती है तो ये रिलायंस इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। AI मॉडल हनुमान भारतीय धर्म ग्रंथ से प्रेरित हैं। रिलायंस के जियो की ओर से और भी कई AI मॉडल पर काम किया जा रहा है। फिलहाल जियो ब्रेन पर काम किया जा रहा है।
अन्य कंपनियां भी AI की रेस में
एआई मॉडल को लेकर अन्य भारतीय कंपनियां भी काम कर रही है। Sarvam और Krutrim जैसे कुछ कंपनियां हैं, जो एआई को लेकर काम कर रही है। इन कंपनियों को इन्वेस्टर्स का सपोर्ट भी मिल रहा है। ये इंडियन कंपनियां OpenAI को टक्कर देने के लिए अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
LLM क्या है?
हनुमान स्पीच टू टेक्स्ट जैसी यूजर फ्रेंडली सर्विस आपको ऑफर करेगा। इसे ही लैंग्वेज मॉडल या LLM सिस्टम कहा जाता है, जो बड़ी मात्रा में डेटा से सीखकर नेचुरल साउंड रेस्पांस जनरेट करते हैं। अब OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने के लिए ऐसे मॉडल जनरेटिव एआई का इस्तेमाल किए जाने की तैयारी की जा रही है।
अपडेटेड 10:17 IST, February 22nd 2024