sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:47 IST, January 14th 2025

Mahakumbh 2025: आपकी स्क्रीन पर होगी फूलों की बारिश... Google पर सर्च करें महाकुंभ, दिल खुश कर देगा नजारा

गूगल पर महाकुंभ सर्च होते ही एक अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। आप भी इसे एक बार ट्राई जरूर करके देखें। यकीनन आपका दिल खुश हो जाएगा।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 | Image: X

Mahakumbh 2025 : अद्भुत, अलौकिक और अतुलनीय महाकुंभ का दिव्य और भव्य शुभारंभ हो गया है। केवल भारत ही नहीं दुनियाभर के श्रद्धालुओं में इस बार के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान विदेशी श्रद्धालुओं पर भगवा रंग चढ़ गया है। दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इतना ही नहीं गूगल पर भी महाकुंभ की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है।

प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होते ही दुनिया के सबसे बड़ा सर्चिंग प्लेटफॉर्म गूगल ने इस पर्व को हर सनातनी के लिए और खास बनाने के लिए एक मैजिक टूल निकाला है। गूगल पर महाकुंभ सर्च होते ही एक अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।

गूगल पर महाकुंभ सर्च करके देखें

अगर आप गूगल पर जाकर इंग्लिश या हिंदी में महाकुंभ सर्च करेंगे, तो आपकी पूरी स्क्रीन पर पुष्प वर्षा शुरू हो जाएगी। देखते ही देखते आपको फोन, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की पूरी स्क्रीन गुलाब की पंखुड़ियों से भर जाएगी।

मिलेंगे ये तीन ऑप्शन्स भी…

इस दौरान आपको अपनी स्क्रीन पर तीन ऑप्शन भी दिखेंगे। पिंक कलर्स के तीन आइकॉन्स में पहले में आपको इस एनिमेशन को रोकने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपकी स्क्रीन पर महाकुंभ टाइप करने से फूलों की बारिश नहीं हो रही है तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें। आप जितने बार दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें तो तेजी से फूलों की बारिश स्क्रीन पर होगी और देखते ही देखते पूरी स्क्रीन फूलों से भर जाएगी। वहीं, तीसरा ऑइकन आपको शेयरिंग का ऑप्शन देता है। आप चाहे तो इसे शेयर भी कर सकते हैं।

गूगल पर टॉप ट्रेडिंग कीवर्ड बना महाकुंभ

गौरतलब है कि प्रयागराज में पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) के अवसर पर प्रयागराज में भव्य-दिव्य और अलौकिक महाकुंभ का महाआगाज हुआ। दुनियाभर की नजरें महाकुंभ के आयोजन पर टिकी हैं। एक महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले इस आयोजन में 40 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना हैं। ऐसे में गूगल पर भी महाकुंभ 2025 टॉप ट्रेडिंग कीवर्ड्स बना हुआ है। लोग लगातार गूगल पर महाकुंभ से जुड़ी जानकारियां सर्च करते नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: भव्‍य, दिव्‍य, अद्भुत और अलौकिक महाकुंभ...पहले दिन 2 करोड़ लोगों ने ली आस्‍था की डुबकी, अपनों से मिले 250 बिछड़े लोग

अपडेटेड 09:31 IST, January 14th 2025