अपडेटेड 25 September 2021 at 20:55 IST
Windows 10 Taskbar Widgets Guide: लैपटॉप में कैसे मौसम और समाचार Widgets का करें चयन; देखें
माइक्रोसॉफ्ट डेवलपर्स इन दिनों अपने Windows 11 की रिलीज में व्यस्त हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि वे अभी भी अपने Windows 10 को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

माइक्रोसॉफ्ट डेवलपर्स इन दिनों अपने Windows 11 की रिलीज में व्यस्त हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि वे अभी भी अपने Windows 10 को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं और अपने यूजर के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ रहे हैं। इस बार माइक्रोसॉफ्ट डेवलपर्स (Microsoft developer) यूजर के लिए एक नया फीचर, एक नया मौसम और समाचार विजेट (widget) लेकर आया है, जिसे टास्कबार (taskbar) का इस्तेमाल करके एक्सेस किया जा सकता है।
वहीं Microsoft के अनुसार, ये नए एडिशनल ऐप्स, वेबसाइटों और अन्य डिवाइस के बिना बीच स्विच करें, आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रोवाइड करवाती हैं, लेकिन कुछ यूजर इन एडिशनल बदलाव से खुश नहीं हैं और सवाल पूछ रहे हैं, जैसे 'टास्कबार से मौसम कैसे निकालें' और 'टास्कबार से समाचार विजेट कैसे निकालें?'
टास्कबार से मौसम और समाचार विजेट कैसे निकालें?
स्टेप 1: यूजर को सबसे पहले अपना पीसी खोलना होगा और टास्कबार पर रिक्त स्थान की तलाश करनी होगी।
स्टेप 2: फिर, उन्हें रिक्त स्थान पर राइट-क्लिक करना होगा और 'समाचार और रुचियां' चुनें।
स्टेप 3: इससे आपकी स्क्रीन पर एक छोटी सी विंडो खुलेगी। "बंद करें" विकल्प को देखने का प्रयास करें और उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4: वही दोहराएं और अपने टास्कबार से मौसम विजेट को हटा दें।
Advertisement
बता दें कि Windows 11 का रिलीज अक्टूबर को निर्धारित किया गया है और किसी भी प्लेटफार्म पर Windows 11 चलाने के लिए न्यूनतम हार्डवेयर आवश्यकताओं को पूरा करना आवश्यक है देखे-
Advertisement
- प्रोसेसर: एक चिप (SoC) पर संगत 64-बिट प्रोसेसर या सिस्टम पर दो या दो से अधिक कोर के साथ 1 गीगाहर्ट्ज (GHz) ।
- RAM: 4 गीगाबाइट (GB) या उससे अधिक।
- स्टोरेज: Windows 11 को इंस्टाल करने के लिए 64 जीबी या इससे ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है।
- ग्राफिक्स कार्ड: DirectX 12 या बाद के वर्जन के साथ कम्पेटिबल और WDDM 2.0 ड्राइवर भी मौजूद।
- टीपीएम: ट्रस्टेड प्लेटफार्म मॉड्यूल (टीपीएम) वर्जन 2.0।
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 25 September 2021 at 20:55 IST