Published 22:34 IST, February 1st 2024
अगले महीने से Paytm पर क्या चलेगा, क्या नहीं चलेगा; जानिए किन सेवाओं पर लगी है पाबंदी?
Paytm: अगर आपका UPI किसी दूसरे बैंक अकाउंट से लिंक है, तो आरबीआई के एक्शन का आप पर असर नहीं पड़ने वाला है।
Paytm Payment Bank RBI Action: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पर नकेल कस दी है। इस कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ज्यादातर सर्विस पर रोक लग गई है। वैसे तो RBI का यह फैसला अगले महीने के बाद लागू होगा। हालांकि इसको लेकर पेटीएम के करोड़ों यूजर्स के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किन-किन सर्विस पर एक मार्च से रोक लगने जा रही है।
अगर आप भी इसको लेकर कंफ्यूजन हैं, तो चलिए जानते हैं 29 फरवरी के बाद से पेटीएम में क्या चलेगा और क्या नहीं...?
किन यूजर्स पर पड़ेगा असर
RBI के एक्शन से सामान्य यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। समस्या उन लोगों को होगी, जिन्होंने अपने पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट से UPI को लिंक किया हुआ है। अगर आपका UPI किसी दूसरे बैंक अकाउंट से लिंक है, तो आरबीआई के एक्शन का आप पर असर नहीं पड़ने वाला है। आप अगर पेटीएम के पेमेंट बैंक का इस्तेमाल नहीं करते तो आपके घबराने की जरूरत नहीं है।
क्या है RBI के निर्देश?
रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड, वॉलेट और फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद डिपॉजिट या फिर टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया। RBI के फैसले के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक में जमा पैसे से किसी तरह के बिल का भुगतान नहीं कर पाएंगे।
Fastag बैलेंस का क्या होगा?
वे दुकानदार जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में पैसा लेते हैं, वह अब पेमेंट एसेप्ट नहीं कर पाएंगे। इन खातों में नए क्रेडिट की इजाजत नहीं होगी। वहीं, फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले लोग अपने मौजूदा Paytm FASTag बैलेंस का उपयोग जारी रख सकते हैं। हालांकि 29 फरवरी के बाद यह निष्क्रिय हो जाएगा। पेटीएम फास्टैग यूजर्स को एक नया टैग खरीदना होगा।
वहीं, जिन लोगों से पेटीएम के जरिए लोन लिया है, उनको लगातार रिपेमेंट करते रहना होगा। उन्होंने यह लोन थर्ड-पार्टी लेंडर दिया गया है, पेटीएम ने नहीं।
Updated 22:34 IST, February 1st 2024