पब्लिश्ड 17:16 IST, January 8th 2025
OnePlus 13: 6000 mAH बैटरी, 50 MP ट्रिपल कैमरा... भारत में OnePlus 13 सीरीज लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
OnePlus ने अपनी नई OnePlus 13 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है, जिसमें OnePlus 13 और OnePlus 13R शामिल हैं। जाने किस दिन से आप इसे खरीद सकते हैं ?
Oneplus 13 Price in India: OnePlus ने अपनी नई OnePlus 13 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है, जिसमें OnePlus 13 और OnePlus 13R शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में दमदार फीचर्स जैसे 6000mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और फ्लैगशिप Snapdragon प्रोसेसर दिए गए हैं। OnePlus 13 की शुरुआती कीमत ₹69,999 और OnePlus 13R की ₹42,999 रखी गई है। स्मार्टफोन 10 जनवरी और 13 जनवरी से बिक्री के लिए मिलना शुरू हो जाएगा।
मौजूदा समय हर दिन टेक्नोलॉजी में कोई ना कोई बदलाव देखने को मिल रहा है। आए दिन मार्केट में कोई ना कोई स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। वहीं वनप्लस भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 सीरीज को लॉन्च कर धमाका मचा दिया है। OnePlus ने मंगलवार को OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite और OnePlus 13R के Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगे हैं।
ग्लोबल स्तर पर OnePlus 13 लॉन्च
OnePlus 13 को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसके ग्लोबल वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। वहीं अब जानकारी सामने आई है कि OnePlus Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ एक छोटे स्मार्टफोन ला सकती है, जिसके मेजर स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं।
मिनी सीरीज की तैयारी, ये होंगे स्पेसिफिकेशंस
मिली जानकारी के मुताबिक, एक टिप्स्टर और डिजिटल चैट स्टेशन ने जानकारी दी है कि OnePlus एक छोटे स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसमें 6.31 इंच का 1.5K LTPO OLED फ्लैट डिस्प्ले और स्लिम बेजल्स होंगे। इस स्मार्टफोन को OnePlus 13 Mini या OnePlus 13T के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टिप्स्टर के अनुसार, कथित OnePlus 13 Mini या OnePlus 13T में Snapdragon 8 Elite चिपसेट और ग्लास बॉडी के साथ मेटल मिडिल फ्रेम हो सकता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 50MP सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड शूटर, और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकते हैं। चिपसेट और कैमरा हार्डवेयर में यह Oppo Find X8 Mini से अलग हो सकता है, जिसमें MediaTek Dimensity 9400 और अलग कैमरा सेटअप हो सकता है।
वनप्लस 13 की भारत में कितनी है कीमत?
12GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹69,999
16GB रैम + 512GB स्टोरेज: ₹76,999
24GB रैम + 1TB स्टोरेज: ₹86,999
यह फोन आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन रंगों में मौजूद है।
वनप्लस 13R की कीमत
12GB रैम + 256GB स्टोरेज: ₹42,999
16GB रैम + 512GB स्टोरेज: ₹49,999
यह फोन एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर रंगों में मिलेगा।
यह भी पढ़ें : बुमराह के साथ हुए झड़प पर पहली बार खुलकर बोले कोंस्टास
अपडेटेड 17:16 IST, January 8th 2025